भीलवाड़ा. आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर आजाद शनिवार को भीलवाड़ा के आसींद में कांग्रेस और भाजपा पर जुबानी हमले किए. बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में इस बार युवाओं की सरकार बनने जा रही है. हम भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान, सशक्त लोकायुक्त, फ्री बिजली और किसान के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.
आसींद विधानसभा सीट से आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर के समर्थन में दोनों नेताओं ने चुनावी जनसभा की. इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हैं कहा कि "इस बार राजस्थान में आंधी तो देवनारायण, तेजाजी व राम सा पीर के भक्तों की चल रही है. मैं भी पहले भाजपा के साथ था लेकिन अब भाजपा से दूर हो गया. मैंने ही वसुंधरा को सात समंदर पार भगाया. प्रदेश मे सर्व समाज आज हमारे प्रत्याशियों को आशीर्वाद दे रहा है." इससे पहले आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ भीम आर्मी चीफ के चंद्रशेखर अंतरराष्ट्रीय सवाई भोज तीर्थ स्थल पहुंचे, जहां भगवान सवाई भोज के दर्शन कर महंत सुरेश दास से आशीर्वाद लिया.
सत्ता की चाबी जनता के हाथ में : बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आरएलपी और आजाद पार्टी टोल मुक्त राजस्थान, भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान, सशक्त लोकायुक्त, फ्री बिजली व कर्ज मुक्त किसान के मुद्दों को लेकर जनता के पास जा रहे हैं. सत्ता की चाबी आपके हाथ में है, ताला आरएलपी और आजाद पार्टी के गठबंधन से खुलेगा. लोकतंत्र में संख्या नहीं देखी जाती है, जिससे सत्ता बनती है, वही सिरमौर होते हैं. जनसभा में हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि केतली व बोतल साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा चाय-चाय की बात करते थे.