भीलवाड़ा. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. 1993 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से हर पांच साल में यहां सरकार बदलने का रिवाज रहा है. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी की बारी-बारी से सरकार बनती रही हैं. आसींद विधानसभा सीट से काग्रेस प्रत्याशी हगामीलाल मेवाड़ा ने चुनाव के बाद इलाके के लोगों से बूथ पर हुए मतदान प्रतिशत को लेकर लगातार फीडबैक ले रहे हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मेवाड़ा ने कहा कि मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वसत हूं. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में कार्यकर्ताओं के उत्साह और जोश के कारण मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में बढ़ा है. आसींद विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे कांग्रेस प्रत्याशी हगामीलाल मेवाड़ा ने कहा कि मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वसत हूं. मुख्यमंत्री के चेहरे पर मेवाड़ा ने कहा कि यह काग्रेस हाई कमान का मामला है जो हाई कमान फैसला करेगा उसी के साथ हम रहेंगे.
पढ़ें:जब्बर सिंह सांखला का बड़ा बयान, बोले- राज्य की जनता चाहती है वसुंधरा बनें सीएम
जनता का मिला अपार समर्थन: कांग्रेस प्रत्याशी हगामीलाल मेवाड़ा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मैं आसींद विधानसभा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देता हूं कि जनता ने मेरे काम को सराहा और मेरा सम्मान किया. उन्होंने कहा कि मुझे इस चुनाव में जनता का अपार समर्थन मिला है. मेवाड़ा ने कहा कि 20 साल की मेहनत का फल मिलेगा, क्योंकि मैं जनता के बीच हमेशा जाता हूं. सुख-दुख में जनता की जिस प्रकार सेवा करता हूं इसलिए विधानसभा क्षेत्र की जनता मुझे बहुत चाहती है. बता दें कि हगामी लाल ने 2003 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत का परचम लहराया था. उन्होंन कहा कि इस बार जीत को लेकर मैं 101 प्रतिशत आश्वसत हूं.
मुख्यमंत्री का फैसला हाई कमान करेगा: मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखते हैं के सवाल पर मेवाड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री बनाने का काम हाईकमान का है. मैं कांग्रेस विचारधारा का आदमी हूं. हाई कमान का मान सम्मान करुंगा जो हाईकमान कहेगा उसी के साथ में रहूंगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला हाई कमान ही करेगा.