भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर क्षेत्र में बजरी माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि क्षेत्रीय उपखंड अधिकारी जब कार्रवाई करने गए उस दौरान बजरी के ट्रैक्टर रुकवाने के दौरान बजरी माफियाओं ने एसडीएम के ड्राइवर को ही कुचल दिया. जिससे मौके पर ही एसडीएम के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. इसको लेकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने संबंधित एसडीएम को ही जिम्मेदार ठहरा दिया.
घटना के बाद प्रशासन और पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से एसडीएम के चालक कुलदीप शर्मा के शव को एंबुलेंस से जहाजपुर अस्पताल पहुंचाया. एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत, तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत और थाना प्रभारी हरीश सांखला भी मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलने के साथ ही जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट और एसपी हरेन्द्र महावर जहाजपुर के लिए रवाना हो गए.
पढ़ें- ISI को सैन्य ठिकानों की अति गोपनीय सूचनाएं देने वाले 2 जासूस गिरफ्तार
वहीं, क्षेत्रवासियों में अवैध बजरी खनन को लेकर आक्रोश फैल गया है. घटना की सूचना मिलने पर जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. भाजपा विधायक प्रशासन के खिलाफ लामबंद होते दिख रहे हैं. जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा ने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटनाक्रम में सम्पूर्ण दोष एसडीएम उम्मेद सिंह का है. उन्हें ऐसी क्या जरूरत आ पड़ी की हाईवे से डेढ़ किलोमीटर दूर कच्ची सड़क पर ड्राइवर को भेजा, जिसके कारण उसकी जान चली गई.