भीलवाड़ा. शहर में गुरुवार मौसम अचनाक पलटा और पूरा शहर कोहरे की चपेट में आ गया. सुबह से ही धुंध छाए रहने से विजन क्लीयर नहीं रहा. ठंडी हवाओं के चलने के कारण तापमान में भी खासी गिरावट देखने को मिली.
कोहरे से राहगीरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. वहीं जिले के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई. सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा . शहर में कूल्लू-मनाली जैसा माहौल बन गया.
यह भी पढ़ें- भरतपुर में मौसम ने बदला अपना रूख, हल्की बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
राहगीर गौतम कुमार ने कहा कि भीलवाड़ा शहर में दिनों-दिन तापमान गिरता जा रहा है. इसी वजह से मुझे एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में काफी समस्या हो रही है. मैं देख रहा हूं कि सड़क पर थोड़ी सी दूरी देखने पर भी कुछ ठीक से दिखाई नहीं दे पाता है. यह माहौल इस प्रकार लग रहा है जैसे हम कुल्लू मनाली पहुंच गए हो.
इसके साथ ही क्षेत्रवासी प्रीति शक्तावत ने कहा कि भीलवाड़ा शहर में इस बार कोहरे के कारण वृद्धजनों और बच्चों पर काफी असर देखने को मिल रहा है. इस कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर भी असर हो रहा है. सुबह स्कूल जाने में भी बच्चों को काफी समस्याएं होती है. वहीं शहर के हर क्षेत्र में लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव लगा रहे हैं.