ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः टिड्डियों के प्रकोप से किसान परेशान - किसानों में चिंता

भीलवाड़ा जिले में टिड्डियों का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जिससे किसान काफी संख्या में चिंतित हैं. वहीं, भीलवाड़ा कृषि विभाग के उपनिदेशक ने टिड्डियों बचाव के लिए ईटीवी भारत पर अपील करते हुए कहा कि, किसान अपने खलियानों में वाद्य यंत्र बजाए, जिससे टिड्डियों का प्रकोप वहां नहीं फैले.

भीलवाड़ा न्यूज, टिड्डियों प्रकोप, bhilwara news, locust outbreak
टिड्डियों के प्रकोप से किसान परेशान
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:04 PM IST

भीलवाड़ा. एक और देश में कोरोना वायरस फैल रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले में टिड्डी का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. जिससे किसानों पर दोहरी मार पड़ने के कारण चिंतित हैं. भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 2 दिन से टिड्डी का प्रकोप बढ़ रहा है. जहां खरीफ की फसल के रूप में किसानों द्वारा बोई गई कपास की फसल खराब होने के कगार पर है.

टिड्डियों के प्रकोप से किसान परेशान

जिले के कृषि उपनिदेशक ने कहा, कि टिड्डी प्रकोप के रोकथाम करने के लिए विभाग द्वारा बखूबी काम किए जा रहे हैं. हमारा पूरा स्टाफ टिड्डी की निगरानी में लगा हुआ है. हाल ही में जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र में टिड्डी का प्रकोप बढ़ा है. जिसपर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने 10 फायर ब्रिगेड उपलब्ध करवाए, साथ ही किसानों के पंपसेट से भी दवाई का छिड़काव किया. क्लोरोफॉर्म दवाई का भी छिड़काव किया गया, जिससे टिड्डी दूर चली गई.

पढ़ेंः टिड्डी टेररः झुंझुनू के खेतड़ी में टिड्डियों का आतंक, दवा का छिड़काव शुरू

उन्होंने कहा, कि हमनें किसानों से आगाह किया, कि अगर टिड्डी का बचाव करना है तो सूचना मिलते ही खेत पर आवाज करें. ढोल, थाली और डीजे बजाए जिससे फसल का बिल्कुल नुकसान नहीं हो.

भीलवाड़ा. एक और देश में कोरोना वायरस फैल रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले में टिड्डी का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. जिससे किसानों पर दोहरी मार पड़ने के कारण चिंतित हैं. भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 2 दिन से टिड्डी का प्रकोप बढ़ रहा है. जहां खरीफ की फसल के रूप में किसानों द्वारा बोई गई कपास की फसल खराब होने के कगार पर है.

टिड्डियों के प्रकोप से किसान परेशान

जिले के कृषि उपनिदेशक ने कहा, कि टिड्डी प्रकोप के रोकथाम करने के लिए विभाग द्वारा बखूबी काम किए जा रहे हैं. हमारा पूरा स्टाफ टिड्डी की निगरानी में लगा हुआ है. हाल ही में जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र में टिड्डी का प्रकोप बढ़ा है. जिसपर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने 10 फायर ब्रिगेड उपलब्ध करवाए, साथ ही किसानों के पंपसेट से भी दवाई का छिड़काव किया. क्लोरोफॉर्म दवाई का भी छिड़काव किया गया, जिससे टिड्डी दूर चली गई.

पढ़ेंः टिड्डी टेररः झुंझुनू के खेतड़ी में टिड्डियों का आतंक, दवा का छिड़काव शुरू

उन्होंने कहा, कि हमनें किसानों से आगाह किया, कि अगर टिड्डी का बचाव करना है तो सूचना मिलते ही खेत पर आवाज करें. ढोल, थाली और डीजे बजाए जिससे फसल का बिल्कुल नुकसान नहीं हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.