भीलवाड़ा. जिले में आज उल्लास पूर्वक गोवर्धन पूजा पर्व मनाया जा रहा है. इस त्यौहार को यहां के किसान बड़े अनूठे तरीके से मनाते हैं. किसान सुबह अपने पशुओं को नहलाकर उनकी विशेष पूजा अर्चना करते हैं. वहीं एक किसान ने रीट परीक्षा में कम नंबर आने वाले छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए बैल पर अनूठा स्लोगन लिखा तो वहीं दूसरे किसान ने कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर बैल पर स्लोगन लिखकर ध्यान आकर्षित किया.
भीलवाड़ा की हुरडा पंचायत समिति क्षेत्र के भारलियास गांव में आज गोवर्धन पूजा के दिन बैलों की अनूठे तरीके से पूजा की गई. यहां एक किसान ने हाल ही में रीट परीक्षा परिणाम में कम अंक आने पर हताश अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए किसान ने बैल पर,"रीट वाले निराश मत हो यार, समय खराब होता तो शेर का भी शिकार हो जाता है", वहीं अन्य किसान ने "कृषि कानून वापस लेने की मांग " जैसे स्लोगन बैल पर लिखकर पूजा की.
पढ़ें. 350 वर्ष पुरानी परंपरा अनुसार श्रीनाथजी में धूमधाम से मनाया दीपोत्सव, आज आदिवासी लूटेंगे अन्नकूट
भीलवाड़ा जिले में दिवाली के दुसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है जहां किसान इस त्यौहार को बड़े हर्ष और उल्लास से मनाते हैं. किसान दिन भर अपने पशुओं को स्नान करवा कर उनका श्रृंगार करते हैं और शाम को गोधूलि बेला में बैलों की पूजा अर्चना कर परिवार में सुख शांति समृद्धि की कामना करते हैं. यहां हुरडा पंचायत समिति के भारलियास गांव में चारभुजा मंदिर के पास बैल की विशेष पूजा-अर्चना की गई. यहां इस बार किसानों क ओर से बैल पर अलग-अलग स्लोगन लिखे गए.