भीलवाड़ा. जिले के एक कपड़ा फैक्टरी में लगातार हो रही चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है. हमीरगढ़ थाना पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक वाहन बरामद किया है. फैक्ट्री से कपड़ा चोरी करने वाले वहीं के कर्मचारी निकले.
हमीरगढ़ थानाधिकारी उप निरीक्षक हनुमान राम ने कहा कि 4 सितंबर को सोना प्रोसेस द्वितीय के सिक्यूरिटी गार्ड ऑफिसर महेन्द्र सिंह मामला दर्ज कराया था. इसमें बताया कि फैक्ट्री से बड़ी संख्या में कपड़ा चोरी हो रहा है. रिपोर्ट में बताया कि अब तक कंपनी से करीब 60 हजार मीटर कपड़ो चोरी हो चुका है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कंपनी में ही काम कर रहे 7 आरोपी रघुवीर सिंह, बजरंग सिंह, विजेंद्र सिंह, पुखराज सिंह, प्रहलाद, उदयलाल को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें. कोटाः मामले को रफा-दफा करने के मामले में दलाल ने लिए 25 हजार की रिश्वत, हेड कांस्टेबल फरार
पुलिस ने इन आरोपियों से एक वाहन भी बरामद किया है जो कि कपड़ा चोरी करते समय काम में ली गई थी. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने अतिरिक्त इनकम कमाने के लिए की थी.