भीलवाड़ा. जिले की तीन पंचायत समितियों की 98 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए मतदान होगा. जहां भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मंगलवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद रवानगी की गई.
जिले की शाहपुरा, बनेड़ा और कोटड़ी पंचायत समिति की 98 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए मतदान होगा. मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं इन चुनावों में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक आईएएस डॉ. समित शर्मा भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.
पढ़ेंः भीलवाड़ाः पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे पर की कार्रवाई, 5 आरोपियों सहित 1.8 लाख किए जब्त
भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में समस्त मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने संपूर्ण मतदान दलों को सावधानी बरतते हुए नियमानुसार मतदान करवाने के निर्देश दिए.
पढ़ेंः Corona Virus Alert : हरकत में आया स्वास्थ्य मंत्रालय, वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जारी की एडवायजरी
भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा, बनेड़ा और कोटड़ी पंचायत समितियों की 98 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को सरपंच पद के लिए ईवीएम से और 817 वार्ड पंच पदों लिए बैलेट पेपर से मतदान होगा. जहां भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से तीनों पंचायत समितियों में निष्पक्ष और निर्भीक मतदान करवाने को लेकर मतदान दलों की रवानगी हो रही है.