भीलवाड़ा. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा गुरुवार को सहाड़ा पहुंचे. वे सहाड़ा विधायक स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी के निवास स्थान पर संंवेदना प्रकट किए. इस दौरान डोटासरा मीडिया से रूबरू हुए और बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला किया.
डोटासरा ने राज्य में पत्रकारों के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे के सवाल के जवाब में कहा कि किसी भी पत्रकार के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं होता है. अगर बात आई तो उसमें भी जानकारी मांगी गई है. यदि वह जानकारी दे देता है तो बात खत्म हो जाती है. गहलोत सरकार ने हमेशा पत्रकारों के हितों में ही कार्य किया है और पत्रकार के साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी प्रदेश में नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार को 'सुप्रीम' झटका, जोशी बोले- निकाय चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना बड़ी चुनौती
वहीं, दूसरी ओर गोविंद सिंह डोटासरा ने नगरीय निकाय चुनाव के बारे में कहा कि कांग्रेस तो अच्छा ही कार्य कर रही है और बीजेपी टुकड़ों में बंटी हुई है. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, विधायक और सांसद तो आज आपस में ही उलझ कर अलग-अलग बयान देते रहते हैं. अब वही तय करेंगे कि भारतीय जनता पार्टी को चुनाव लड़ना है या फिर आपस में ही लड़ना है.
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट ने किया योगी सरकार पर हमला, प्रदेश में भाजपा को खंडित बताया
स्कूल यूनिफार्म के सवाल पर डोटासरा का कहना है कि अभी कोविड-19 काल होने की वजह से हम आमजन पर आर्थिक बोझ नहीं डालेंगे. इस संबंध में कमेटी ओर अभिभावकों की मंशा स्कूल ड्रेस बदलने की है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने रायपुर पहुंच कर विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन पर शोक जताया. साथ ही कहा कि कैलाश त्रिवेदी का निधन कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.