भीलवाड़ा. जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने सरकार की ओर से नवीनतम जारी कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए. साथ ही पंचायत राज चुनाव का आयोजन हो रहा है. उस चुनाव में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए मतदान करवाने के लिए चुनाव से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए.
बैठक में कलेक्टर ने भीलवाड़ा शहर में चल रही सीवरेज लाइन से जो पेयजल लाइन टूट गई है. उनको जल्द ठीक करवाने के साथ ही शहर में दीपावली से पहले तमाम टूटी हुई सड़कों को ठीक करवाने के लिए नगर परिषद की आयुक्त दुर्गा कुमारी को निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बढ़ती सर्दी के साथ ही भीलवाड़ा जिले में अन्य मौसमी बीमारियों का रोकथाम के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुश्ताक खान को सतर्क रहने के निर्देश दिए.
भीलवाड़ा शहर में टूटी पेयजल लाइन व सड़क को ठीक करवाने के लिए जिला कलेक्टर ने अब तक शहर की कई कॉलोनियों में साइकिल, मोटरसाइकिल पर भ्रमण कर चुके हैं. भ्रमण के दौरान जहां भी शहर में टूटी सड़क है, उनको ठीक करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे.
पढ़ें: जयपुर नगर निगम हेरिटेज के BJP के विजयी प्रत्याशी आज लेंगे निर्वाचन का सर्टिफिकेट और शपथ
बावजूद इसके वर्तमान में अभी तक कुछ जगह टूटी सड़क ठीक नहीं होने के कारण जिला कलेक्टर ने बैठक में संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर, नगर परिषद आयुक्त सहित भीलवाड़ा जिले के तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.