भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट और अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी एनके राजोरा ने शहर के मुख्य बाजारों का दौरा किया है. इस दौरान बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को राज्य सरकार के निर्देशों के बारे में समझाया और नियमानुसार चालान भी काटे. इस दौरान गैर अनुमत दुकानों को भी बंद करवाया गया और नियमों का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया गया. साथ ही कृषि उपज मंडी में भी निरीक्षण के दौरान व्यापारियों को मास्क लगाकर ग्राहक को सामान देने की हिदायत दी.
कर्फ्यू हटाने पश्चात दुसरे दिन शहर के मुख्य बाजारों की स्थिति का अवलोकन करने के लिए निकले जिला कलक्टर और एडीएम ने बस स्टेण्ड, भीमगंज क्षेत्र, बाजार नम्बर दो, कोतवाली क्षेत्र, बालाजी मार्केट, सदर बाजार, लव गार्डन सहित अन्य बाजारों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होने ने आमजन को सरकार के निर्देशों की पालना करने की समझाइश की. वहीं बिना मास्क मिले चार व्यक्तियों और नियमों की अवहेलना करने वाले 9 प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया.
यह भी पढ़ें- दो माह की तपस्या नहीं जाए बेकार, राज्य में हो पुख्ता क्वॉरेंटाइन : मुख्यमंत्री
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि शहर में बहुत कम ही लोग मास्क लगाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग मास्क नहीं लगाए हुए हैं, उनको दंडित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान बैंक पर पेनल्टी लगाई गई है. साथ ही जो लोग मास्क नहीं लगाते हैं, उन्हें सर्विस प्रोवाइड नहीं करवाई जाएगी.