भीलवाड़ा. विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते जिले के तमाम विद्यार्थियों को वर्तमान में ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. शिक्षा व्यवस्था सुधारने सहित साल 2021 में किस तरह शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किया जाए इसको लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा लाल चौधरी सहित अन्य अधिकारियों से जानकारी ली.
वीसी के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा लाल चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि बीकानेर से शिक्षा निदेशक की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई. जिसमें निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की जानकारी ली. साथ ही विद्यार्थियों को कोरोना के समय स्माइल टू कार्यक्रम के तहत किस तरह शिक्षा घर बैठे दी जा रही है इस बारे में भी जानकारी ली.
ब्रह्मा लाल चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना के समय विद्यार्थियों को शिक्षा देने की व्यवस्था के बारे में हमने शिक्षा निदेशक को बताया. साथ ही शिक्षा विभाग में कार्यरत तमाम फर्स्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड, लेक्चरर और प्रिंसिपल जिसकी एससीआर पेंडिंग है उनको 7 दिन के अंदर शिक्षा विभाग के निदेशालय भिजवाने के निर्देश दिए.
पढ़ें- भीलवाड़ा: डीएम ने ली पर्यावरण समिति की बैठक, मेडिकल वेस्ट निस्तारण पर दिया जोर
जिले में कोरोना संक्रमण के समय डिजिटल नेटवर्क के जरिए 78.05 प्रतिशत विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. विद्यार्थियों को दिए गए गृह कार्य को भी घर-घर जाकर शिक्षक जांच कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि जिले का कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित नहीं रहे.