भीलवाड़ा. भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव पर जिले के आसींद क्षेत्र के मालासेरी गांव में देवनारायण की जन्म स्थली पर काफी संख्या से देश व प्रदेश से श्रद्धालु पहुंचकर भगवान देवनारायण के दर्शन कर परिवार में अमन चैन व खुशी की कामना करेंगे. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि भगवान देवनारायण के जन्म उत्सव पर में सभी देशवासियों को बधाई देते हुए भगवान से कामना करता हूं कि देश में अमन चैन और खुशी रहे.
गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. देवनारायण का जन्मोत्सव भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र के मालासेरी गांव की पहाड़ी हुआ था. मालासेरी गांव में पहाड़ी पर देवनारायण की जन्म स्थली है. जहां हिंदी मां के माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी को भगवान देवनारायण का अवतार हुआ था. आज देवनारायण की जन्म स्थली पर जन्मोत्सव पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. देवनारायण के जन्मोत्सव के मौके पर मालासेरी गांव में जन्म स्थली पर भी कान के दर्शन कर भगवान देवनारायण के दर्शन कर देश और प्रदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु आये व कान के दर्शन कर अमन चैन व खुशहाली की कामना कर रहे हैं.
इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज हमारे गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण भगवान का जन्मोत्सव है. मैं इस मौके पर पूरे देशवासियों को ईटीवी भारत के जरिए बधाई देना चाहता हूं. आपसे कहना चाहता हूं कि भगवान देवनारायण देश में सभी लोगों पर आशीर्वाद बनाए रखें. साथ ही मैं भगवान से कामना करता हूं कि देश में अमन चैन व खुशी छाई रहे.