भीलवाड़ा. लोकसभा क्षेत्र भीलवाड़ा में ब्राह्मण के बाद सबसे ज्यादा गुर्जर मतदाता है. कांग्रेस ने इस बार ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर गुर्जर मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में करने के लिए गुर्जर समाज के अंतरराष्ट्रीय सवाई भोज मंदिर जो भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में स्थित है वहां आज राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पायलट दौसा जिले के बांदीकुई से हेलीकॉप्टर से यहां हेलीपैड पर पहुंचे, वहां से अंतरराष्ट्रीय सवाई भोज मंदिर के महंत सुरेश दास से आशीर्वाद लिया.
उसके बाद मंदिर परिसर में भगवान देवनारायण की पूजा अर्चना की. वही मंदिर परिसर के पास लगी सचिन पायलट ने पिता दिवंगत राजेश पायलट की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. पायलट सभा स्थल से मंदिर तक खुद गाड़ी चला रहे थे और इस दौरान पायलट के साथ कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर मौजूद रहे. इस सभा के बाद पायलट की गुर्जर समाज के प्रमुख मंदिर के पास सभा करने से क्या भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र का गुर्जर मतदाता कांग्रेस को समर्थन करता है और कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा के पक्ष में मतदान करता है या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा.