भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय भीलवाड़ा के बाहर आशा सहयोगिनियों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने के बाद आशा सहयोगिनी ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्होंने एएनएम ट्रेनिंग कोर्स में आशा सहयोगिनी को भी 15 प्रतिशत कोटा देने की मांग की.
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री प्रभास चौधरी ने कहा कि चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश भर में एएनएम ट्रेनिंग कार्यक्रम में आशा सहयोगिनी को 15 फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर आज कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया गया है. एएनएम संबंधित कार्य आशा सहयोगिनी प्रतिदिन करती हैं. इन्होंने कोरोना की लड़ाई में भी बखूबी अपना कर्तव्य निभाया है.
पढ़ें- कोरोना मुक्ति के लिए गुर्जर समाज के लोग देवनारायण भगवान से कर रहे हैं प्रार्थना
वहीं, इन्हें तनख्वाह भी काफी कम मिलता है और आशा सहयोगिनी हर वर्षों में स्वास्थ विभाग टीका कारण स्वास्थ्य जांच जैसे अनेकों कार्य को संपादित कर रही हैं. इस पर सोमवार को हमने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एन एम ट्रेनिंग कोर्स में आशा सहयोगिनी को भी 15 प्रतिशत कोटा देने मांग की है.