ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में बंद पड़ी खदान में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी - भीलवाड़ा में पत्थर खदान में युवक का शव

भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र मैं पत्थर की खदान में भरे पानी में युवक का शव मिला. जिसके बाद पुलिस ने मौके पहुंच कर शव को बाहर निकाला. वहीं बताया जा रहा कि युवक 3 दिन से लापता था.

Dead body found in a stone quarry, भीलवाड़ा में पत्थर खदान में युवक का शव
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 3:28 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के मांडल थाना क्षेत्र मैं पत्थर की खदान में भरे पानी में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही माण्डल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खदान से निकालकर माण्डल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.

पत्थर खदान में मिला युवक का शव

बता दें कि युवक का शव माण्‍डल थाना स्थित बावडी ग्राम के पास बन्‍द पड़ी खदान में भरें पानी में तैरता हुआ मिला. युवक 3 दिन से लापता था. शव मिलने के खबर से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसके बाद भारी संख्‍या में वहां पर ग्रामीण जमा हो गये.

ये पढ़ेंः सीकर में सड़क हादसे के दौरान 4 लोगों की मौत, 1 गंभीर घायल

माण्‍डल थाने के हेड कांस्‍टेबल केदारमल चौधरी ने कहा कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली की बन्‍द पडी खदान में भरे पानी में युवक का शव तैर रहा है. मौके पर पहुंचकर युवक की शिनाख्‍ती बावडी ग्राम निवासी बंशी लाल भील के रूप में हुई. बंशीलाल के माता-पिता गांव से बाहर रहते है और वह दिन भर शराब के नशे में इधर-उधर घुमता रहता था. यह युवक पिछले तीन दिन से गांव में दिखायी नहीं दे रहा था.

भीलवाड़ा. जिले के मांडल थाना क्षेत्र मैं पत्थर की खदान में भरे पानी में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही माण्डल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खदान से निकालकर माण्डल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.

पत्थर खदान में मिला युवक का शव

बता दें कि युवक का शव माण्‍डल थाना स्थित बावडी ग्राम के पास बन्‍द पड़ी खदान में भरें पानी में तैरता हुआ मिला. युवक 3 दिन से लापता था. शव मिलने के खबर से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसके बाद भारी संख्‍या में वहां पर ग्रामीण जमा हो गये.

ये पढ़ेंः सीकर में सड़क हादसे के दौरान 4 लोगों की मौत, 1 गंभीर घायल

माण्‍डल थाने के हेड कांस्‍टेबल केदारमल चौधरी ने कहा कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली की बन्‍द पडी खदान में भरे पानी में युवक का शव तैर रहा है. मौके पर पहुंचकर युवक की शिनाख्‍ती बावडी ग्राम निवासी बंशी लाल भील के रूप में हुई. बंशीलाल के माता-पिता गांव से बाहर रहते है और वह दिन भर शराब के नशे में इधर-उधर घुमता रहता था. यह युवक पिछले तीन दिन से गांव में दिखायी नहीं दे रहा था.

Intro:भीलवाडा - भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र मैं पत्थर की खदान में भरे पानी में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की सूचना मिलते ही माण्डल थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव को खदान से निकालकर माण्डल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवायाBody: भीलवाड़ा जिले के माण्‍डल थाना स्थित बावडी ग्राम के पास बन्‍द पडी खदान में भरें पानी में युवक का तैरता हुए शव मिला। युवक 3 दिन से लापता था। सुचना मिलने पर माण्‍डल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। वहीं शव के खबर में आग की तरह फैल गयी और भारी संख्‍या में वहां पर ग्रामीण जमा हो गये।
माण्‍डल थाने के हैडकांस्‍टेबल केदारमल चौधरी ने कहा कि आज सुबह सूचना मिली की बन्‍द पडी खदान में भरे पानी में युवक का शव तैर रहा है। मौके पर पहुंचकर युवक की शिनाख्‍ती बावडी ग्राम निवासी बंशी लाल भील के रूप में हुई। बंशीलाल के माता-पिता गांव से बाहर रहते है और वह दिन भर शराब के नशे में इधर-उधर घुमता रहता था। यह युवक पिछले तीन दिन से गांव में दिखायी नहीं दिया था।

बाईट - केदार मल चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल, माण्‍डल थाना, भीलवड़ाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.