भीलवाड़ा. जिले के फुलियां थाना क्षेत्र में हुए सामुहिक दुष्कर्म के बाद दलित पीड़िता दो माह से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. दलित पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है. अब पीड़िता के साथ राजस्थान भील समाज विकास समिति भी खड़ी हो गई है.
समाज के लोगों ने जिला पुलिस अधिक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. यह चेतावनी भी दी है, कि यदि 28 फरवरी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो समाज पूरे जिले में उग्र आन्दोलन करेगा.
सामूहिक दुष्कर्म दलित पीड़िता ने कहा है, कि 28 दिसम्बर 2019 को आरोपी घर पर आए और उसका अपहरण कर लिया. उसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवायी, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए SP से न्याय की गुहार लगाई है.
पढ़ें- भीलवाड़ाः आशा सहयोगिनियों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
वहीं राजस्थान भील विकास समिति के जिलाध्यक्ष रामकुंवार भील ने कहा, कि हमारी भी समाज की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ. बच्चे और बच्ची का पूरा परिवार सदमें में है. सवा 2 महीने के बाद भी पुलिस ने अबतक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़िता का परिवार दर-दर की ठोकरें खाकर भटक रहा है, लेकिन अबतक पीड़िता को न्याय नहीं मिला है. इस पर पूरे भील समाज में आक्रोश व्याप्त है. आज हमने पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावत से मुलाकात की है और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है. यदि 28 फरवरी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो आन्दोलन किया जायेगा.