ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की वीसी के जरिए ली बैठक, संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 2:20 PM IST

भीलवाड़ा के कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वीडियो कॉफ्रेंसिंग से जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक ली. वहीं बैठक के दौरान उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भीलवाड़ा समाचार, Bhilwara news
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की वीसी के जरिए ली बैठक

भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वीडियो कॉफ्रेंसिंग से जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का तुरंत निवारण करने के निर्देश दिए.

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वीसी रूम में राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित की. इस दौरान बैठक में नकाते ने गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरणों, सीमा ज्ञान, पत्थरगढ़ी के मामले को जल्द ही निस्तारित करने सहित भूमि संपरिवर्तन के प्रकरणों की रिपोर्ट जिला कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे निरंतर रूप से गिरदावर और पटवारियों के साथ बैठक आयोजित करें और राजस्व से संबंधित पेंडेंसी की नियमित समीक्षा करते हुए समय पर निस्तारित करें.

पढ़ें: बड़ी खबरः हैदराबाद से जयपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

वहीं जिला कलेक्टर ने संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान की ओर से निर्देशित प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले कैम्प की प्रगति की समीक्षा की. इसमें नए रास्ते दर्ज करने और रास्तों पर अतिक्रमण को हटाने सहित श्मशान भूमि आवंटन के प्रस्ताव जिला कार्यालय भिजवाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने स्कूलों के खुलने पर उपखण्ड अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर सबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक तैयारी के दिशा-निर्देश दिए.

वहीं कोविड वैक्सीनेशन के लिए सेशन साइट का निरीक्षण करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए और सम्पर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए गए. इस दौरान बैठक में एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी, एसडीएम ओम प्रभा, एसीईओ जिला परिषद एन.के. राजोरा, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वीडियो कॉफ्रेंसिंग से जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का तुरंत निवारण करने के निर्देश दिए.

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वीसी रूम में राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित की. इस दौरान बैठक में नकाते ने गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरणों, सीमा ज्ञान, पत्थरगढ़ी के मामले को जल्द ही निस्तारित करने सहित भूमि संपरिवर्तन के प्रकरणों की रिपोर्ट जिला कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे निरंतर रूप से गिरदावर और पटवारियों के साथ बैठक आयोजित करें और राजस्व से संबंधित पेंडेंसी की नियमित समीक्षा करते हुए समय पर निस्तारित करें.

पढ़ें: बड़ी खबरः हैदराबाद से जयपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

वहीं जिला कलेक्टर ने संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान की ओर से निर्देशित प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले कैम्प की प्रगति की समीक्षा की. इसमें नए रास्ते दर्ज करने और रास्तों पर अतिक्रमण को हटाने सहित श्मशान भूमि आवंटन के प्रस्ताव जिला कार्यालय भिजवाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने स्कूलों के खुलने पर उपखण्ड अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर सबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक तैयारी के दिशा-निर्देश दिए.

वहीं कोविड वैक्सीनेशन के लिए सेशन साइट का निरीक्षण करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए और सम्पर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए गए. इस दौरान बैठक में एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी, एसडीएम ओम प्रभा, एसीईओ जिला परिषद एन.के. राजोरा, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.