ETV Bharat / state

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष और कार्यवाहक जिला कलेक्टर आपस में उलझे, कलेक्टर बोले-नौकरी करनी है, कहीं भी कर लेंगे - Mahesh Joshi targets BJP in Bhilwara

भीलवाड़ा नगर परिषद में शनिवार को जिला दर्शन पुस्तिका विमोचन, विकास प्रदर्शनी का लोकार्पण (exhibition on 4 years of Gehlot government) और छात्राओं को स्कूटी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें जन प्रति​निधियों को आमंत्रित नहीं करने को लेकर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कार्यवाहक जिला कलेक्टर को उलाहना दिया. इस पर कलेक्टर ने बताया कि सभी को सूचना दे दी. आप हमेशा मुझे ही टारगेट करते हो. हमें नौकरी करनी है, कहीं भी कर लेंगे.

exhibition on 4 years of Gehlot government
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष और कार्यवाहक जिला कलेक्टर आपस में उलझे
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 11:24 PM IST

कांग्रेस नेता से बोले कलेक्टर-नौकरी करनी है, कहीं भी कर लेंगे

भीलवाड़ा. कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में नगर परिषद में शनिवार को विकास प्रदर्शन का लोकार्पण किया और एक जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया गया. इस दौरान देवनारायण व काली बाई भील योजना के तहत 145 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण किया गया. कार्यक्रम में जनप्र​तिनिधियों को आमंत्रित नहीं करने को लेकर जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने कार्यवाहक जिला कलेक्टर को शिकायत की. इस पर कलेक्टर ने कहा कि वे हमेशा उन्हें ही टारगेट करते हैं. उन्होंने कहा कि नौकरी करनी है, कहीं भी कर (Collector reply to Congress leader) लेंगे.

दरअसल, कार्यक्रम की समाप्ति के बाद नगर परिषद के परिसर में स्कूटी वितरण का कार्यक्रम चल रहा था. यहां जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने कार्यवाहक जिला कलेक्टर राजेश गोयल को सरकार के 4 वर्ष के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की. कार्यवाहक जिला कलेक्टर व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के बीच मामला बढ़ता देख वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश की. कार्यवाहक जिला कलेक्टर ने कहा कि हमने सभी को सूचना दी है. आप बार-बार मुझे ही क्यों टारगेट करते हो. हमें नौकरी करनी है. कहीं और भी नौकरी कर सकते हैं.

पढ़ें: राजस्थान: छात्राओं से 'गंदी' बात करने पर आक्रोश, पुलिस से उलझे ABVP और BJP कार्यकर्ता...VC पर जूते से हमला

इससे पहले जिला स्तरीय आयोजन में डॉ महेश जोशी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आमतौर पर एक-डेढ़ वर्ष बाद सरकार के खिलाफ anti-incumbency होने लग जाती है. लेकिन राजस्थान में एंटी इनकंबेंसी बिल्कुल नहीं है. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी इन 4 वर्ष में न तो कोई बड़ा आंदोलन खड़ा कर पाई, ना प्रदेश की जनता को अपनी तरफ जोड़ पाई. भाजपा जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. असल में यह जनाक्रोश तो भारतीय जनता पार्टी खुद के खिलाफ है. उनके कार्यकर्ताओं व नेताओं मे जो आपसी कलह है, बिना चुनाव ही मुख्यमंत्री की लड़ाई चल पड़ी है, वह जनाक्रोश यात्रा में झलक रहा है. जबकि हमारी सरकार के काम को जनता सराह रही है.

पढ़ें: अरुण चतुर्वेदी की मौजूदगी में उलझे बीजेपी कार्यकर्ता, हुई धक्का मुक्की

वहीं कार्यक्रम को संबोधन के दौरान प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट को एक बार फिर वोटों का दर्द सताने लग गया है. संबोधन के दौरान रामलाल जाट ने कहा कि प्रदेश में साढे तीन लाख नौकरियां पहली गवर्नमेंट ने दी है. मैं भी 4 बार का विधायक हो चुका हूं. एक बार में मुझे भी हार का मुंह देखना पड़ा. राजनेताओं के गेम खेलने का 5 वर्ष का समय होता है, जबकि छात्रो को प्रति वर्ष परीक्षा का मौका मिलता है. पहली बार प्रदेश में काफी भर्तियां हुई हैं. इसलिए आप अपने घर पर जाएं, तब लोगों को सरकार की योजना बताएं, जिससे अशोक गहलोत जैसा मुख्यमंत्री बना रहे और उनको रिपीट कराएं.

महेश जोशी ने पेपर लीक मामले पर कहा कि निश्चित रूप से पेपर लीक होना चिंता का विषय है. हम लोग लगातार कोशिश कर रहे हैं. कानून बनाने की बात करने के साथ ही छात्रों को जागरूक करने की भी आवश्यकता हैं. भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर त्वरित कारवाई हो. जिससे पेपर लीक की रोका जाए. फिर भी ऐसी घटना होती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. कोरोना के फिर से खतरे को लेकर महेश जोशी ने कहा कि जब कोरोना राजस्थान में आया, तब सबसे ज्यादा मजबूती के साथ राजस्थान लड़ा था. राजस्थान कोरोना के खिलाफ कितना लड़ सकता है, यह राजस्थान की जनता जानती है. केंद्र सरकार एडवाइजरी जारी करती है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में दो यात्रा निकाली जा रही है. एक यात्रा का जिक्र करना ही गलत होगा, क्योंकि उनको कोई जनसमर्थन नहीं मिल रहा है. भाजपा जो यात्रा निकाल रही है उस पर एडवाइजरी जारी नहीं होती है, सिर्फ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर एडवाइजरी जारी होती है. राहुल गांधी की यात्रा से मोदी व भाजपा के राजनेताओं को भय है कि भारत जोड़ो यात्रा के कारण राहुल गांधी को जो समर्थन मिल रहा है उनको रोकना चाहते हैं. भाजपा जनता के भाव को तो नहीं रोक पा रही है, सिर्फ राहुल गांधी की यात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ें: दिव्यांगता सर्टिफिकेट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और डॉक्टर उलझे, चिकित्सक ने लगाया मारपीट का आरोप

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री रामलाल जाट, प्रभारी मंत्री महेश जोशी, सहाडा विधायक गायत्री त्रिवेदी, जिला प्रभारी सचिव नवीन महाजन, कार्यवाहक जिला कलेक्टर राजेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, आसींद के पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा सहित कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे.

कांग्रेस नेता से बोले कलेक्टर-नौकरी करनी है, कहीं भी कर लेंगे

भीलवाड़ा. कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में नगर परिषद में शनिवार को विकास प्रदर्शन का लोकार्पण किया और एक जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया गया. इस दौरान देवनारायण व काली बाई भील योजना के तहत 145 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण किया गया. कार्यक्रम में जनप्र​तिनिधियों को आमंत्रित नहीं करने को लेकर जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने कार्यवाहक जिला कलेक्टर को शिकायत की. इस पर कलेक्टर ने कहा कि वे हमेशा उन्हें ही टारगेट करते हैं. उन्होंने कहा कि नौकरी करनी है, कहीं भी कर (Collector reply to Congress leader) लेंगे.

दरअसल, कार्यक्रम की समाप्ति के बाद नगर परिषद के परिसर में स्कूटी वितरण का कार्यक्रम चल रहा था. यहां जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने कार्यवाहक जिला कलेक्टर राजेश गोयल को सरकार के 4 वर्ष के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की. कार्यवाहक जिला कलेक्टर व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के बीच मामला बढ़ता देख वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश की. कार्यवाहक जिला कलेक्टर ने कहा कि हमने सभी को सूचना दी है. आप बार-बार मुझे ही क्यों टारगेट करते हो. हमें नौकरी करनी है. कहीं और भी नौकरी कर सकते हैं.

पढ़ें: राजस्थान: छात्राओं से 'गंदी' बात करने पर आक्रोश, पुलिस से उलझे ABVP और BJP कार्यकर्ता...VC पर जूते से हमला

इससे पहले जिला स्तरीय आयोजन में डॉ महेश जोशी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आमतौर पर एक-डेढ़ वर्ष बाद सरकार के खिलाफ anti-incumbency होने लग जाती है. लेकिन राजस्थान में एंटी इनकंबेंसी बिल्कुल नहीं है. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी इन 4 वर्ष में न तो कोई बड़ा आंदोलन खड़ा कर पाई, ना प्रदेश की जनता को अपनी तरफ जोड़ पाई. भाजपा जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. असल में यह जनाक्रोश तो भारतीय जनता पार्टी खुद के खिलाफ है. उनके कार्यकर्ताओं व नेताओं मे जो आपसी कलह है, बिना चुनाव ही मुख्यमंत्री की लड़ाई चल पड़ी है, वह जनाक्रोश यात्रा में झलक रहा है. जबकि हमारी सरकार के काम को जनता सराह रही है.

पढ़ें: अरुण चतुर्वेदी की मौजूदगी में उलझे बीजेपी कार्यकर्ता, हुई धक्का मुक्की

वहीं कार्यक्रम को संबोधन के दौरान प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट को एक बार फिर वोटों का दर्द सताने लग गया है. संबोधन के दौरान रामलाल जाट ने कहा कि प्रदेश में साढे तीन लाख नौकरियां पहली गवर्नमेंट ने दी है. मैं भी 4 बार का विधायक हो चुका हूं. एक बार में मुझे भी हार का मुंह देखना पड़ा. राजनेताओं के गेम खेलने का 5 वर्ष का समय होता है, जबकि छात्रो को प्रति वर्ष परीक्षा का मौका मिलता है. पहली बार प्रदेश में काफी भर्तियां हुई हैं. इसलिए आप अपने घर पर जाएं, तब लोगों को सरकार की योजना बताएं, जिससे अशोक गहलोत जैसा मुख्यमंत्री बना रहे और उनको रिपीट कराएं.

महेश जोशी ने पेपर लीक मामले पर कहा कि निश्चित रूप से पेपर लीक होना चिंता का विषय है. हम लोग लगातार कोशिश कर रहे हैं. कानून बनाने की बात करने के साथ ही छात्रों को जागरूक करने की भी आवश्यकता हैं. भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर त्वरित कारवाई हो. जिससे पेपर लीक की रोका जाए. फिर भी ऐसी घटना होती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. कोरोना के फिर से खतरे को लेकर महेश जोशी ने कहा कि जब कोरोना राजस्थान में आया, तब सबसे ज्यादा मजबूती के साथ राजस्थान लड़ा था. राजस्थान कोरोना के खिलाफ कितना लड़ सकता है, यह राजस्थान की जनता जानती है. केंद्र सरकार एडवाइजरी जारी करती है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में दो यात्रा निकाली जा रही है. एक यात्रा का जिक्र करना ही गलत होगा, क्योंकि उनको कोई जनसमर्थन नहीं मिल रहा है. भाजपा जो यात्रा निकाल रही है उस पर एडवाइजरी जारी नहीं होती है, सिर्फ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर एडवाइजरी जारी होती है. राहुल गांधी की यात्रा से मोदी व भाजपा के राजनेताओं को भय है कि भारत जोड़ो यात्रा के कारण राहुल गांधी को जो समर्थन मिल रहा है उनको रोकना चाहते हैं. भाजपा जनता के भाव को तो नहीं रोक पा रही है, सिर्फ राहुल गांधी की यात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ें: दिव्यांगता सर्टिफिकेट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और डॉक्टर उलझे, चिकित्सक ने लगाया मारपीट का आरोप

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री रामलाल जाट, प्रभारी मंत्री महेश जोशी, सहाडा विधायक गायत्री त्रिवेदी, जिला प्रभारी सचिव नवीन महाजन, कार्यवाहक जिला कलेक्टर राजेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, आसींद के पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा सहित कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 24, 2022, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.