भीलवाड़ा. राजस्व दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले के अधिकारियों से राजस्व संबंधी मामलों की जानकारी ली. साथ ही इस मौके उन्होंने राजस्व से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं का लोकार्पण भी किया. ऑनलाइन सेवाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी. इस दौरान कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे.
![bhilwara news, rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-bhl-03-cm-vc-7203337_15102020165319_1510f_02313_591.jpg)
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रदेश में 338 तहसीलों में से 244 तहसीलें ऑनलाइन हो चुकी है. शेष कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. कंप्यूटरीकरण होने से सरनेम, नामांतरण और विवादित खातों की संख्या में खासी कमी आएगी और किसानों को लंबित प्रकरणों के निस्तारण से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः भीलवाड़ा: नगरी निकाय चुनाव के लिए निकाली गई लॉटरी
गौरतलब है कि, आजादी के बाद पहली बार राजस्थान राज्य ने राजस्व दिवस मनाने का निर्णय लिया है. ये पहला राजस्व दिवस का अवसर था, जब मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव और राजस्व मंडल अध्यक्ष सहित अधिकारियों ने अपने अधिकारी और कर्मचारियों से चर्चा करते हुए लंबित राजस्व मामलों की जानकारी ली और उनका उत्साहवर्धन किया.