ETV Bharat / state

Janmashtami 2023 : सीएम गहलोत ने सुनी श्याम कथा, कुमार विश्वास बोले- श्रीकृष्ण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आपदा प्रबंधक - जन्माष्टमी 2023

सीएम गहलोत ने आज करोड़ों रुपए की विकास कार्य के शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद भीलवाड़ा पहुंचे और डॉक्टर कुमार विश्वास की ओर से वाचन की जा रही श्याम कथा का श्रवण किया. इस दौरान आयोजक मंडल ने सीएम गहलोत का स्वागत भी किया.

Kumar Vishwas Narrating Shyam Katha
Kumar Vishwas Narrating Shyam Katha
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2023, 8:39 PM IST

भीलवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को राजस्थान दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे के साथ कई जिले के विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास के साथ ही किसान सम्मेलन को संबोधित किया. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने कवि कुमार विश्वास की ओर से कही जा रही श्याम कथा भी सुनी.

श्रीकृष्ण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आपदा प्रबंधक : भीलवाड़ा शहर के राजेंद्र मार्ग स्कूल ग्राउंड में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तीन दिवसीय ‘अपने-अपने श्याम’ कथा बुधवार को प्रारंभ हुई. कथा के पहले दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की. गहलोत जब कथा स्थल पर पहुंचे तो मंच पर श्याम कथा आयोजन समिति भीलवाड़ा की ओर से उनका अभिनंदन किया गया. कथा के पहले दिन कथावाचक डॉ. कुमार विश्वास ने श्रीकृष्ण को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ आपदा प्रबंधक बताया.

पढे़ं. Special : मथुरा-वृंदावन से विग्रह लाने से लेकर वहां के मंदिरों, घाट, गौशालाओं को संवारने का श्रेय भी जयपुर के राजाओं को, जन्मभूमि की जमीन का रिकॉर्ड मौजूद

भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में चर्चा : उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भीलवाड़ा जिला प्रशासन, आमजन और यहां के वॉरियर्स ने जिस तरह से डटकर विषम परिस्थितियों का सामना किया, उसकी पूरे देश में सराहना की गई और अनुसरण भी किया गया. भीलवाड़ा मॉडल देशभर में चर्चा का विषय रहा. डॉ. विश्वास ने कहा कि यहां के वॉरियर्स के कुशल प्रबन्धन की वजह से ही आज बिना मास्क के श्याम कथा आयोजित हो रही है. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया सहित जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

भीलवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को राजस्थान दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे के साथ कई जिले के विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास के साथ ही किसान सम्मेलन को संबोधित किया. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने कवि कुमार विश्वास की ओर से कही जा रही श्याम कथा भी सुनी.

श्रीकृष्ण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आपदा प्रबंधक : भीलवाड़ा शहर के राजेंद्र मार्ग स्कूल ग्राउंड में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तीन दिवसीय ‘अपने-अपने श्याम’ कथा बुधवार को प्रारंभ हुई. कथा के पहले दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की. गहलोत जब कथा स्थल पर पहुंचे तो मंच पर श्याम कथा आयोजन समिति भीलवाड़ा की ओर से उनका अभिनंदन किया गया. कथा के पहले दिन कथावाचक डॉ. कुमार विश्वास ने श्रीकृष्ण को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ आपदा प्रबंधक बताया.

पढे़ं. Special : मथुरा-वृंदावन से विग्रह लाने से लेकर वहां के मंदिरों, घाट, गौशालाओं को संवारने का श्रेय भी जयपुर के राजाओं को, जन्मभूमि की जमीन का रिकॉर्ड मौजूद

भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में चर्चा : उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भीलवाड़ा जिला प्रशासन, आमजन और यहां के वॉरियर्स ने जिस तरह से डटकर विषम परिस्थितियों का सामना किया, उसकी पूरे देश में सराहना की गई और अनुसरण भी किया गया. भीलवाड़ा मॉडल देशभर में चर्चा का विषय रहा. डॉ. विश्वास ने कहा कि यहां के वॉरियर्स के कुशल प्रबन्धन की वजह से ही आज बिना मास्क के श्याम कथा आयोजित हो रही है. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया सहित जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.