भीलवाड़ा. महात्मा गांधी जी की 150वीं वर्षगांठ पर जिले में गांधी सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह का बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय में समापन समारोह आयोजित हुआ. जिसमें 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह में परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से सड़क सुरक्षा पर निबंध प्रतियोगिता हुई और रोड सेफ्टी के नियम बताए गए. वहीं, इस सप्ताह के दौरान जिला परिवहन विभाग की ओर से कई जगह विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया.
बता दें कि परिवहन निरीक्षक महेश पारीक के नेतृत्व में शहर के समस्त निजी और सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों और उनके परिजनों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और अन्य क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.
पढ़ेंः भीलवाड़ा शहर में रोड के हाल-बेहाल, वाहन चालकों को हो रही काफी समस्या
वहीं, विद्यार्थियों को जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर, अतिरिक्त कलेक्टर भीलवाड़ा शहर, जिला परिवहन अधिकारी विरेंद्र सिंह राठौड़ ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर परिवहन विभाग के महेश पारीक सहित जिले के समस्त परिवहन निरीक्षक और सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे.