भीलवाड़ा. महात्मा गांधी चिकित्सालय के आरसीएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी के मुताबिक भीलवाड़ा में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान की शुरुआत हो चुकी है. जिसके तहत जो भी बच्चे टीकाकरण से वंचित रह चुके हैं, उनका टीकाकरण किया जा रहा है. यह अभियान मुख्य तौर पर उन बच्चों के लिए है, जिन तक हम नहीं पहुंच पाते या वह टीकाकरण के लिए नहीं पहुंच पाते.
पढ़ें: झालावाड़: नगरपरिषद में 24 वार्डों के लिए 51 लोगों ने दाखिल किया नामांकन
डॉ. गोस्वामी ने यह भी कहा, कि किसी भी बच्चे को टीकाकरण से वंचित नहीं रखना चाहिए. इसका कोई भी दुष्परिणाम नहीं है. यह एकदम सुरक्षित टीकाकरण है. वहीं नर्स आशा टेलर का कहना है, कि अभियान के तहत एक सर्वे किया गया था. जिसमें टीके से वंचित बच्चों को चिन्हित किया गया था. जिसके बाद मंगलवार को भीलवाड़ा शहर की संतोष कॉलोनी में यह अभियान चला रहे हैं. जिसमें हमने टीके से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया है.