भीलवाड़ा. शहर की बापू नगर एरिया में रहने वाली एक महिला के साथ ऑनलाइन ठग ने 99 हजार 800 रुपए की ठगी की है. ठग ने महिला के पास बीएसएनएल कंपनी के नाम से फोन कर केवाईसी अपडेट करवाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया. महिला की रिपोर्ट पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
प्रताप नगर थाना प्रभारी भजनलाल के मुताबिक, प्रताप नगर थाना क्षेत्र के बापू नगर निवासी सीखा औदिच्य के मोबाइल पर 20 मई की शाम को एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को बीएसएनएल कंपनी का कर्मचारी बताया. उसने कहा, आपके बीएसएनल नंबर के मोबाइल की केवाईसी अपडेट करनी है. इसके लिए आप अपने मोबाइल में 10 रुपए का ऑनलाइन रिचार्ज करवाएं.
यह भी पढ़ें: सावधान! SIM KYC अपडेट करने के नाम पर 3 लाख रुपए से अधिक की ठगी
उसके बाद सीखा ने मोबाइल पर 10 रुपए का रिचार्ज करवा दिया. उसके करीब 15 मिनट बाद ही उसके एसबीआई बैंक खाते से कोड नंबर और ट्रांजेक्शन के जरिए पहली बार में 49 हजार 800 रुपए की राशि निकाल ली. उसके कुछ समय बाद ऑनलाइन ठग ने 50 हजार रुपए भी निकाल लिए. ठग ने महिला के खाते से कुल 99 हजार 800 रुपए निकाले. ठगी की शिकार हुई महिला ने प्रताप नगर थाने में अज्ञात ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.