भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी के सर्किट हाउस के मुख्य द्वार पर स्थित नाले में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद प्रतापनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
प्रताप नगर थाना प्रभारी भजनलाल ने बताया, कि थाने पर सर्किट हाउस के पहाड़ नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया.
पढ़ें:भीलवाड़ा: क्रूजर और रोडवेज बस की टक्कर में एक और की सांसे रुकी, अब तक 11 की मौत
उन्होंने बताया, कि प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है, कि नाले से बरामद किया गया शव 12 घंटे पुराना है, जिससे मृत व्यक्ति की त्वचा गल गई है. हालांकि, शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.