भीलवाड़ा. हाल ही में जिले के पंडेर क्षेत्र में नाबालिग बालिकाओं को शपथ पत्र लिखकर बेचने का मामला देशभर में सुर्खियों में रहा. इस मामले को लेकर बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन (BJP protest in Bhilwara Girls auction Case) सौंपा. इस दौरान भाजपा राजनेताओं ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला और नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की.
इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव व डीजीपी को नोटिस देकर जवाब मांगा था. वहीं मामला बढ़ने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती व बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल व केंद्रीय महिला आयोग की 2 सदस्य टीम भी भीलवाड़ा पहुंची. उन्होंने धरातल पर स्थिति का जायजा लिया. वहीं जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच करने पर बताया कि यह मामला वर्ष 2019 का है और इनमें 25 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी.
पढ़ें: RSCW अध्यक्ष रेहाना रियाज ने बच्चियों के खरीद-फरोख्त मामले को बताया पुराना, भाजपा पर साधा निशाना
ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे महिला अत्याचार को लेकर आज महिला मोर्चा के बैनर तले हमने ज्ञापन सौंपा है. प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, अपहरण व अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं. जहां भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर व मांडलगढ़ क्षेत्र में बच्चियों को जिस तरह मकान व दुकान का शपथ पत्र लिखकर बेचते हैं. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को समय रहते कार्रवाई करनी चाहिए थी. सरकार भी इस मुद्दे को लेकर पल्ला झाड़ रही है. हमारी मांग है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो जिससे भविष्य में ऐसी घटना पर विराम लग सके.
पढ़ें: Bhilwara Girls auction Case: सीएम ने दिया जवाब, बोले- ये 2005 का मामला
वहीं ज्ञापन सौंपने आए भाजपा के वरिष्ठ राजनेता व पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में बालिकाओं की खरीद-फरोख्त का मामला मानवता को शर्मसार करने वाला मामला है. ऐसे मामले पर सरकार को सख्त एक्शन लेना चाहिए था, लेकिन नहीं लिया. देश में राजस्थान महिला अपराध के नाम पर प्रथम स्थान पर है. क्योंकि राजनीतिक लोग अपराधियों का पक्ष ले रहे हैं. इसलिए अपराधी बेखौफ हैं. प्रदेश में सरकार फेल हो चुकी है इसी मुद्दे पर सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.