भीलवाड़ा. देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वैक्सीनेशन 45 से 60 वर्ष की आयु वर्ग को टीका लगाया जा रहा है. सबसे पहले भाजपा के राजनेताओं और संगठन के पदाधिकारियों ने वैक्सीनेशन करवाकर लोगों से अपील की कि सभी आयु वर्ग के लोग वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं. साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर हम जन जागरूकता अभियान निकालेंगे, जहां गली-गली में घूम कर लोगों को वैक्सीनेशन की उपयोगिता के बारे में बताया जाएगा.
देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में गुरुवार से 45 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के परिसर में कोरोना वैक्सीन लगवाने भाजपा संगठन और जिले के पदाधिकारी पहुंचे. जिसमें भीलवाड़ा से शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक पहुंचे और उन्होंने वैक्सीनेशन लगवा कर लोगों को संदेश दिया.
यह भी पढ़ें. Viral Video : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव की फिसली जुबान, सीएम गहलोत को बता दिया चिकित्सा मंत्री
भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज से 45 से 60 वर्ष की उम्र में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई है. यह बहुत महत्वपूर्ण अभियान है. वर्तमान में भारत में बनी वैक्सीन दूसरे देशों में भी भेजी जा रही है. जहां कोरोना के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बखूबी काम किया है. आज जिले भर के तमाम भाजपा पदाधिकारी और राजनेता वैक्सीनेशन करवा रहे हैं और हम अपील करते हैं कि जल्द से जल्द सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी टीकाकरण करवाएं. जिले की आम जनता को भी कोरोना वैक्सीनेशन करवाने को लेकर जागरूक करें.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 64 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज मैंने वैक्सीनेशन करवाया है. मैं शहर की जनता से अपील करता हूं कि जिस तरह कोरोना काबू को लेकर एक मॉडल बना था. उसी तरह वैक्सीनेशन के रूप में भी भीलवाड़ा एक मॉडल बना. हम अपील करते हैं कि भीलवाड़ा शहर के तमाम पार्षद आंदोलन के रूप में प्रत्येक वार्ड में अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति घर-घर अपील करें.