भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके मिश्रा ने मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया. इस मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा- ''मौनों की सरकार चलाने वाले अब हम पर आरोप लगा रहे हैं. देश मनमोहन मॉडल को भी देख चुका है और मोदी सरकार डेढ़ लोगों की नहीं, बल्कि 145 करोड़ जनता की सरकार है.''
कांग्रेस पर भाजपा का प्रहार : इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके मिश्रा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के डेढ़ लोग देश की सरकार चला रहे हैं वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा- ''मौनों की सरकार चलाने वाले लोग जिनको मनमोहन मॉडल कहा जाता था, वो अब वो कह रहे हैं कि देश में डेढ़ लोग सरकार चला रहे हैं. हालांकि, हकीकत यह है कि देश को डेढ़ लोग नहीं, बल्कि 145 करोड़ देशवासियों की सरकार चला रही है और इसे प्रधानमंत्री मोदी रिप्रेजेंट कर रहे हैं.''
इसे भी पढ़ें - कांग्रेस सरकार ने संवाद स्थापित किया, विवाद नहीं- पवन खेड़ा
वहीं, भीलवाड़ा शहर में भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच चुनावी घमासान पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा- ''मुझे लगता है कि कोई भी एक आदमी पूरे संगठन को रिप्रेजेंट नहीं करता है.'' उक्त सवाल पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा- ''जो भीलवाड़ा शहर सहित जिले में भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ होकर दूसरी पार्टी या निर्दलीयों के साथ जुटे हैं, चाहे वो कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो, उनके खिलाफ आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.''