भीलवाड़ा. भाजपा किसान मोर्चा जिला भीलवाड़ा के तत्वाधान में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार किसानों के बिजली के बिल माफ कर और फसल नुकसान मुआवजा देने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ज्ञापन में कोरोना काल अवधी का किसानों के बिजली का बिल माफ कर किसानों को राहत प्रदान कराने की मांग रखी.
साथ ही तौकते तूफान से सीमावर्ती जिले सहित अन्य जिलों में फसलों के नुकसान का मुआवजा देने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए भाजपा किसान मोर्चा जिला भीलवाड़ा की ओर से ज्ञापन देकर जिला कलेक्टर के मार्फत राजस्थान के मुख्यमंत्री को किसानों के उक्त समस्याओं से तुरंत राहत प्रदान कराने का संदेश दिया है.
जिसमें जिले के किसान के जीवन में खुशी का संचार हो सके. इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष एडवोकेट तेजेंद्र गुर्जर, भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन, गणेश मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंघीवाल, कुलदीप शर्मा, गोवर्धन सिंह कटार, शरद सिंह चौहान, लखन पाराशर, राधेश्याम तेली, राहुल गुर्जर आदि उपस्थित थे.