ETV Bharat / state

भाजपा कर रही है रूठों को मनाने की कोशिश, आला राजनेता भी जुटे साधने में : लादूलाल तेली

भीलवाड़ा जिले की सहाडा विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन के बाद अब नाम वापसी का दौर जारी है. जहां इस बार कांग्रेस से कोई बागी प्रत्याशी मैदान में नहीं है. जबकि भाजपा से बागी लादूलाल निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में भाजपा रूठे लादूलाल पितलिया को मनाने की कोशिश कर रही है. भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा प्रदेश नेतृत्व और भीलवाड़ा जिले के तमाम राजनेता पितलिया को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 2:14 PM IST

sahada of bhilwara
भाजपा कर रही है रूठों को मनाने की कोशिश

भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन दाखिल की प्रक्रिया 30 मार्च को समाप्त हो गई थी. वहीं, इस बार चुनाव मैदान में भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी के साथ ही कई निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. जहां कांग्रेस से कोई बागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं है, जबकि भाजपा से बागी होकर लादू लाल पितलिया निर्दलीय चुनाव मैदान में है. ऐसे में भाजपा पदाधिकारी रूठे को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

भाजपा कर रही है रूठों को मनाने की कोशिश...

भीलवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी के रूप में लादूलाल पितलिया ने दावेदारी जताई थी, अभी उन्होंने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र भरा है. उनको मनाने के लिए भीलवाड़ा जिले के तमाम राजनेता के साथ ही प्रदेश स्तर के राजनेता लगे हुए हैं और मुझे विश्वास है कि लादूलाल पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ही वैचारिक व समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. जिन्होंने लादूलाल को कुछ कार्यकर्ताओं ने भावुकता के कारण नामांकन दाखिल कर दिया है.

पढ़ें : उपचुनाव का रण: सहाड़ा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध, जयपुर पहुंचे राजेंद्र त्रिवेदी समर्थक

अभी नाम वापसी का दौर जारी है. ऐसे में हम उनको मनाने का प्रयास कर रहे हैं और मुझे लग रहा है कि वह हमारे पक्ष में बैठ सकते हैं. लादूलाल पितलिया को मनाने के लिए भीलवाड़ा भाजपा संगठन के साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी लगातार संपर्क में हैं. अब देखना यह होगा कि भाजपा से बागी लादूलाल पितलिया को भाजपा मना पाती है या नहीं.

भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन दाखिल की प्रक्रिया 30 मार्च को समाप्त हो गई थी. वहीं, इस बार चुनाव मैदान में भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी के साथ ही कई निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. जहां कांग्रेस से कोई बागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं है, जबकि भाजपा से बागी होकर लादू लाल पितलिया निर्दलीय चुनाव मैदान में है. ऐसे में भाजपा पदाधिकारी रूठे को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

भाजपा कर रही है रूठों को मनाने की कोशिश...

भीलवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी के रूप में लादूलाल पितलिया ने दावेदारी जताई थी, अभी उन्होंने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र भरा है. उनको मनाने के लिए भीलवाड़ा जिले के तमाम राजनेता के साथ ही प्रदेश स्तर के राजनेता लगे हुए हैं और मुझे विश्वास है कि लादूलाल पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ही वैचारिक व समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. जिन्होंने लादूलाल को कुछ कार्यकर्ताओं ने भावुकता के कारण नामांकन दाखिल कर दिया है.

पढ़ें : उपचुनाव का रण: सहाड़ा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध, जयपुर पहुंचे राजेंद्र त्रिवेदी समर्थक

अभी नाम वापसी का दौर जारी है. ऐसे में हम उनको मनाने का प्रयास कर रहे हैं और मुझे लग रहा है कि वह हमारे पक्ष में बैठ सकते हैं. लादूलाल पितलिया को मनाने के लिए भीलवाड़ा भाजपा संगठन के साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी लगातार संपर्क में हैं. अब देखना यह होगा कि भाजपा से बागी लादूलाल पितलिया को भाजपा मना पाती है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.