भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव का आगाज हो चुका है. लोकतंत्र की पहली दहलीज पर अपना पैर रखने के लिए राजनेता गांव में घूम- घूम कर प्रचार में जुट गए हैं. दोनों प्रमुख पार्टी भाजपा व कांग्रेस की ओर से अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है.
भीलवाड़ा जिले की 14 पंचायत समिति क्षेत्र मे जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है. नामांकन के अंतिम दिन सोमवार तक को भाजपा और कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. जिससे चुनाव लड़ने की इच्छुक दावेदार पैनी नजर रखे हुए हैं.
सभी का मानना है कि इस बार चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार ज्यादा होने की वजह से पार्टी भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. जहां प्रबल दावेदार को 10 बजे तक फोन पर सूचना दे दी जाएगी. वहीं दोपहर तक सिंबल निर्वाचन अधिकारी को सबमिट कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें. महापौर चुनाव में हेरिटेज तो जीतेंगे ही, ग्रेटर में भी धमाका हो सकता है : खाचरियावास
भाजपा व कांग्रेस की ओर से लगातार प्रभारी बैठकों का दौर ले रहे हैं और जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवार को ही प्रत्याशी बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. लेकिन दोनों प्रमुख पार्टी अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाई है. यहां तक कि प्रदेश मुख्यालय से रविवार को जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों की घोषणा हुई थी लेकिन उसमें भीलवाड़ा जिले में एक भी जिला परिषद सदस्य की घोषणा नहीं की गई है.
चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार असमंजस में है. सभी दावेदार आला राजनेताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में टिकट प्राप्त करने की जुगत में लगे हुए हैं. अब देखना यह होगा कि दोनों प्रमुख पार्टी कब प्रत्याशियों की घोषणा करती है, जिससे वह नामांकन के अंतिम दिन नामांकन दाखिल कर चुनाव मैदान में जनता के बीच जा सके.