भीलवाड़ा. भगवान देवनारायण की जन्मस्थली पर 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित दौरा है. इसको लेकर मंगलवार को प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह व संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भगवान देवनारायण की जन्मस्थली पर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते अरुण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. वहीं, डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा बिल्कुल धार्मिक है.
अरुण सिंह ने कहा कि पीएम मोदी भगवान देवनारायण की जन्मस्थली पर आ रहे हैं, जहां मंदिर दर्शन कर धर्म सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भीलवाड़ा ही नहीं, राजस्थान के लोगों में काफी जोश और उमंग है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के राजनीतिक यात्रा वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालासेरी में धार्मिक यात्रा है. इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
भीलवाड़ा जिले के आसींद के पास मालासेरी में भगवान देवनारायण की जन्मस्थली है, जहां 1111वां जन्म दिवस इस बार 28 जनवरी को मनाया जाएगा. इस जन्म दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवनारायण जन्मस्थली पर प्रस्तावित दौरा है, जिसको लेकर मालासेरी मंदिर समिति, भाजपा व प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. मालासेरी मंदिर समिति की ओर से राजस्थान ही नहीं, पूरे देश से धर्म सभा में आने के लिए 1111 किलो पीले चावल देकर न्योता दिया जा रहा है.
भाजपा संगठन की ओर से पूर्व में यहां केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक ले चुके हैं. जबकि मंगलवार को प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह व संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मालासेरी में देवनारायण भगवान की जन्मस्थली पहुंचे, जहां मंदिर प्रबंधन समिति के साथ ही भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान भीलवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष लादू लाल तेली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भगवान सिंह राठौड़ सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.