भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर में मंगलवार रात को एक युवक की समुदाय विशेष के लोगों ने चाकू मारकर (20 year old youth murdered in Bhilwara) हत्या कर दी थी. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. शहर के शास्त्री नगर में ब्रह्माणी स्वीट्स के बाहर युवक आदर्श तापड़िया पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी साहिल मंसूरी और दो नाबालिग साथी पैदल सोलंकी टॉकीज की तरफ रवाना हुए थे. आगे जाकर इन्होंने एक बाइक सवार से लिफ्ट ली थी. इनके पैदल जाते हुए और बाइक सवार से लिफ्ट लेकर एक बाइक पर 4 लोगों के जाने के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले हैं.
पुलिस ने हत्या के आरोप में भीलवाड़ा कि हुसैन कॉलोनी के रहने वाले (CCTV Footage of Bhilwara Incident Spot) साहिल मंसूरी को गिरफ्तार कर शेष दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है. वहीं, गुरुवार को दूसरे दिन भीलवाड़ा शहर के तमाम बाजार खुल गए और जनजीवन सामान्य हो गया. सुबह से इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया, जिससे आमजन को राहत मिली. इस हत्या के विरोध में आक्रोशित हिंदू संगठनों ने बुधवार को भीलवाड़ा बंद रखा था. बाद में इन संगठनों और प्रशासन के बीच सहमति बनने पर गतिरोध समाप्त हुआ था.
फुटेज में यह आया सामने : सीसीटीवी फुटेज में हत्या का आरोपी साहिल मंसूरी और उसके दो नाबालिग साथी सड़क पर जाते हुए नजर आ रहे हैं. आगे जाकर इन्होंने एक अनजान बाइक सवार से लिफ्ट ली थी. इस बाइक सवार की भी पुलिस ने पहचान कर उससे पूछताछ कर ली है. उसका इस हत्या के मामले में कोई संबंध सामने नहीं आया है.