भीलवाड़ा. जिले में खाकी और खादी में विवाद अभी थमा नहीं था कि उससे पहले ही शहर के पूर्व कोतवाल का पीड़ा भरा एक ऑडियो क्लिप सामने आया है. इस ऑडियो क्लिप में निलंबित सीआई राजनेता के सामने न्याय की गुहार लगा रहे हैं. ऑडियो में पूर्व सस्पेंड कोतवाल यशदीप भल्ला और जिला कांग्रेस महामंत्री शंकर लाल शर्मा के बीच की बातचीत है.
बता दें कि यह ऑडियो मंगलवार को वायरल हुआ है. भीलवाड़ा कोतवाली में थानाधिकारी के पद पर तैनात रहे भारतीय नौ सेना से रिटायर्ड इंस्पेक्टर यशदीप भल्ला राजगढ़ थाने में आत्महत्या करने वाले इंस्पेक्टर विष्णुदत्त विश्नोई के बैच मेट हैं. यशदीप भल्ला ने अपने वायरल ऑडियो में जिला कांग्रेस के महामंत्री शंकर लाल शर्मा से कहा है कि वो अपने बैच मेट विष्णु दत्त की तरह आत्महत्या तो नहीं करेंगे, लेकिन उन्हें जिस तरह से 57 साल की उम्र में आरोप लगाकर जलील किया है, उससे वे दुखी हैं.
पढ़ें- खान आवंटन मामला: अशोक सिंघवी की जमानत अर्जी पर 4 जून को होगी सुनवाई
इंस्पेक्टर भल्ला ने कांग्रेस नेता से उनकी ये पीड़ा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाने की बात कही है. पिछले दिनों भीलवाड़ा जिले में 3 थानाधिकारी सस्पेंड हो चुके हैं और एक पारोली की महिला थानाधिकारी सुशीला देवी के खिलाफ विधायक गोपीचन्द मीणा की शिकायत पर पुलिस मुख्यालय में जांच पेंडिंग है.
4 मिनट 50 सेकेंड के इस वायरल ऑडियो को लेकर जिला कांग्रेस के महामंत्री शंकर लाल शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में 2 पुलिस इंस्पेक्टर का निलंबन गलत हुआ है. उन्होंने कहा कि मैं यह बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक जरूर ले जाउंगा.
पढ़ें- कांग्रेस के 6 से ज्यादा नेता क्वॉरेंटाइन, BJP नेता भंवरलाल शर्मा को देने गए थे श्रद्धांजलि
वहीं, निलंबित सीआई यशदीप भल्ला ने कहा कि मुझे 7 मई 2020 को भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रदेश के डीजीपी ने जो निलंबन की रिपोर्ट भेजी है, वह अनुचित है. उन्होंने कहा कि मेरी उम्र 57 वर्ष की हो गई है और मेरे ऊपर 11 और 12 अप्रैल पर महिला के साथ घूमने के आरोप लगाए गए हैं, जो गलत है. मैं इससे जलील महसूस कर रहा हूं और मानसिक तनाव में हूं. उन्होंने कहा कि मैं मेरे बेचमेट सीआई विष्णुदत्त जैसे सुसाइड नहीं करूंगा, लेकिन मेरी बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचाऊंगा की भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक की ओर से मेरे विरुद्ध गलत कार्रवाई की गई है.