भीलवाड़ा. शहर में बढ़ती वाहन चोरी पर लगाम लगाते हुए गुरुवार को सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की कुल 12 मोटरसाइकिल बरामद की. बता दें यह मोटरसाइकिल अजमेर और भीलवाड़ा जिले से चुराई गई हैं. वहीं पुलिस अरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसमें और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः भरतपुरः पारचून की दुकान से उड़ाए 25 देसी घी के डिब्बे और 40 किलो बादाम
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी यशदीप भल्ला ने कहा कि शहर में बढ़ती वाहन चोरी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद बदनोर के मुकेश लोहार और विजयनगर के शिवराज भील को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पहले चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की और बाद में गहन पूछताछ में इनकी निशानदेही पर और 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई.