भीलवाड़ा. जिले के कोटडी क्षेत्र में नाबालिग बालिका की हत्या कर शव जलाने के मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होने घटना के लिए कोटड़ी थानेदार ही नहीं, भीलवाड़ा एसपी को भी जिम्मेदार ठहराया है. वहीं कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, धरने को संबोधित करने के दौरान सीपी जोशी ने पुलिस को 'शराबी' तक बता दिया.
कोटड़ी थाना परिसर में चल रहे धरने में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी शामिल हुए. इस दौरान सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में महिला अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसके कारण प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल लचर है.
इसे भी पढ़ें - Minor Girl Gangrape and Burnt Case : भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बनाई महिला सांसदों की जांच समिति, जल्द करेगी भीलवाड़ा दौरा
महिलाएं सुरक्षित नहींः सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान मे न तो महिलाएं खेत पर , ना सड़क पर , ना एंबुलेंस व आईसीयू में सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि नाबालिग के दुष्कर्म करने के बाद उसे कोयले की भट्टी में डाल दिया गया. इस मामले में भीलवाड़ा प्रशासन सोया रहा. उस बच्ची की बॉडी को परिवार के लोगों ने ढूंढा, अपराधियों को भी गांव वालों व परिवार वालों ने ढूंढा, लेकिन प्रशासन व पुलिस इन लोगों को प्रताड़ना देने के अलावा कुछ नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने परिवार को कहा बच्ची की मौत के बदले 10 लाख रुपए दे देंगे.
सीपी जोशी बोले कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में अपराध के 65 फीसदी मामले फर्जी हैं, वहीं एक मंत्री कहते हैं कि ये मर्दों का प्रदेश है. जब तक मुख्यमंत्री सत्य नहीं बोलेंगे तब तक प्रशासन काम नहीं करेगा और अपराध बढ़ता रहेगा. मुख्यमंत्री तो अपराधियों को बढ़ावा देने के लिए भाषण दे रहे हैं.
घटना के लिए एसपी भी जिम्मेदारः कोटड़ी की घटना के मामले में सीपी जोशी ने कहा कि इसके लिए केवल थानाधिकारी ही जिम्मेदार नहीं हो सकता, लचर कानून व्यवस्था के लिए एसपी भी जिम्मेदार है. उन्होंने पुलिस को शराबी बताते हुए कहा कि परिवार के लोग जब थाने में एफआईआर दर्ज करवाने जाते हैं तो शराबी कहते हैं कि टीसी लेकर आओ, अगर बजरी वाला डंपर पकड़ना होता तो यही 'कुत्ते' की तरह पीछे भागते हैं.