भीलवाड़ा. अवलोकन के दौरान 'पर्यावरणविद पीपल फॉर एनिमल' के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने पंचमुखी मोक्ष धाम की प्रत्येक क्रियाकलापों से मंत्री विश्नोई को अवगत करवाया. मोक्षधाम में निरीक्षण के बाद मोक्ष धाम की लाइब्रेरी में मंत्री विश्नोई ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज मैंने यह पंचमुखी मोक्षधाम देखा है, जिसका कोई भी कोना खाली नहीं है. यहां वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, लाइब्रेरी, एलपीजी गैस का शवदाहगृह है, साथ ही पूरे मोक्ष धाम में वन, मधुर ध्वनि, भजन, कीर्तन आदि चल रहे हैं. मेरे हिसाब से राजस्थान का पर्यावरण की दृष्टि से नंबर वन मोक्षधाम है.
पढ़ेंः भीलवाड़ा: अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को 10 साल की सजा, 20 हजार का जुर्माना
'स्थाई रास्ता तो मोक्षधाम ही है'
मंत्री सुखराम विश्नोई ने एक दार्शनिक बात ईटीवी भारत से शेयर करते हुए कहा कि ईरान के एक राजा अपने जीवन काल में शहर के बाहर बैठे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने राजा से पूछा कि शहर का रास्ता किधर जाता है. इस पर राजा ने शहर की तरफ रास्ता नहीं बता कर दूसरी दिशा में रास्ता बताया, जो रास्ता वीरान जंगल में श्मशान भूमि की तरफ जाता था. रास्ता पूछने वाला व्यक्ति जब जंगल के श्मशान भूमि के पास पहुंचता है और फिर वापस आकर उस राजा को बोलता है कि उधर रास्ता नहीं श्मशान है. इस पर राजा ने उस व्यक्ति को कहा की शहर तो अस्थाई है, स्थाई रास्ता तो मोक्षधाम ही है.
बेहतर मोक्षधाम के लिए सामाजिक संगठन को दी बधाई
इस मौके पर भीलवाड़ा के सामाजिक संगठन और पीपल फॉर एनिमल के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू की टीम को बेहतर मोक्ष धाम के लिए मंत्री ने बधाई देते हुए कहा, कि में इन लोगों की टीम से प्रभावित हूं और राजस्थान के अन्य जिलों में भी इसी तरह मोक्षधाम बनने चाहिए. जिसको लेकर में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात कर उनको प्रदेश के इस नंबर वन मोक्ष धाम में अवलोकन करने की बात रखूंगा.