भीलवाड़ा। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्म दिवस 4 मार्च को सालासर धाम में मनाया जाएगा. जिसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ राजनेता व पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने कहा कि वसुंधरा राजे भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उनके जन्मदिवस का अगर कार्यक्रम है तो बधाई देना हमारा भी फर्ज बनता है. मैं तो सभी राजनेताओं को कहता हूं कि सभी राजनेताओ को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को बधाई देने जाना चाहिए.
होली के कारण 4 को मनाया जा रहा है जन्मदिनः बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्म दिवस 8 मार्च को मनाने की तैयारी चल रही थी. इस बार 8 मार्च को होली के दूसरे दिन धूलंडी होने के कारण सीएम राजे जन्मदिवस 4 मार्च को मना रही है. इसका प्रमुख आयोजन चूरू जिले के प्रसिद्ध सालासर धाम में आयोजित होगा. जिसको लेकर वसुंधरा समर्थकों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं भाजपा संगठन की ओर से 4 मार्च को पेपर लीक मामले में विधानसभा का घेराव भी किया जायेगा. ऐसे में भाजपा राजनेता भी दुविधा में है कि सीएम राजे के जन्म दिवस कार्यक्रम में शरीक हो या विधानसभा के घेराव कार्यक्रम में.
हमेशा धार्मिक स्थल पर मनाती हैं जन्मदिनः भाजपा के वरिष्ठ राजनेता व पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे हर साल अपना जन्म दिवस मनाती रहती हैं. वसुंधरा राजे राजस्थान के ऐसे कहीं धार्मिक स्थल है जहां अलग-अलग वर्षों में जन्म दिवस मनाया है. सबसे पहले भरतपुर जिले के आदिबद्री फिर बूंदी जिले के केशोरायपाटन में मनाया. इस बार सालासर बालाजी क्षेत्र में मनाने का कार्यक्रम है. इस बार 8 मार्च को होली के बाद धूलंडी होने के कारण 4 मार्च को जन्मदिवस मनाया जायेगा. मैं भी उस जन्म दिवस के कार्यक्रम में शरीक होने जा रहा हूं. वसुंधरा राजे भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है. उनके जन्म दिवस का कार्यक्रम है तो बधाई देना हमारा भी फर्ज बनता है. मैं तो सभी राजनेताओं को कहता हूं कि सभी राजनेताओं को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को बधाई देने जाना चाहिए. हम तो जन्म दिवस के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी बधाई देते हैं और प्रदेश अध्यक्ष को भी वहां जाकर बधाई दी थी. जबकि वसुंधरा राजे तो भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है.
लोग स्वयं अपनी गाड़ियों से पहुंच रहे हैंः कालू लाल गुर्जर ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र से भी हजारों की संख्या में लोग सालासर बालाजी जाएंगे. मेरे पास राजे के जन्मदिवस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए विधानसभा क्षेत्र से खूब लोगों के फोन आ रहे हैं ,वो सभी निजी वाहन से वहां जाएंगे. वसुंधरा के प्रति आम जनता की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. मांडल विधानसभा क्षेत्र से अपने-अपने साठ वाहनों से लोग सालासर दरबार जाएंगे. इस बार कार्यकर्ता स्वयं अपनी प्रेरणा से बिना कहे जा रहे हैं. साथ ही कालू गुर्जर ने यह भी कहा कि बिना कहे कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को बधाई देने नहीं जाना चाहता है तो मत जाओ, लेकिन जो कार्यकर्ता अपने नेता को जन्म दिवस के मौके पर विश करना चाहते हैं वह जरूर जा रहे हैं और जाएंगे.