भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक बाल अपचारी को भी चोरी के जुर्म में निरुद्ध किया है. पुलिस ने इनके पास से 8 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं.
ये भी पढ़ेंः Big Action of Bhilwara Police: अंतरराज्यीय चेन स्नैचिंग व लूट गिरोह का राजफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
जिले में वर्तमान समय में चोरी की घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम ने वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद बुधवार को वाहन चोर गिरोह धर दबोचा. प्रतापनगर थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि 28 अप्रैल को विनोद कुमार पुत्र रामदयाल भीलवाड़ा शहर की पुलिस लाइन में एक किराए के मकान में रहता है.
उनके मकान से वह शादी विवाह समारोह में कैटरिंग का काम करने गया था. इसी दौरान एक निजी रिसोर्ट के बाहर खडी मोटरसाइकिल चोरी हो गई. जिसकी सूचना और हमारे यहां रिपोर्ट दर्ज करवाने आए थे. हमने सीसीटीवी खंगालने के बाद धारा 379 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. राजसमंद जिले के केलवा थाना क्षेत्र के निवासी महेंद्र पुत्र अंबालाल ओड को गिरफ्तार करते हुए एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. उनसे आठ मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
शौक और मौज के लिए करते थे चोरीः प्रतापनगर थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि पकड़े गए आरोपी व एक बाल अपचारी ने पूछताछ में बताया कि वह शौक और मौज मस्ती के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करते थे. पुलिस ने पकड़े गए युवक में बाल अपचारी से गहनता से पूछताछ कर रही है. जिससे और कई वारदात का खुलासा होने की संभावना है.