भीलवाड़ा. बाप और बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाले दुष्कर्मी पिता को पॉक्सो कोर्ट संख्या 2 ने सजा सुनाई है. रिश्तों को तार-तार कर अपनी बेटी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भीलवाड़ा पॉक्सो कोर्ट संख्या-2 ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने इसके साथ ही आरोपी पर 8 हजार का आर्थिक दंड भी लगाया है. पिता ने 1 साल पूर्व अपनी नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म किया था.
पढ़ें- सवारी गाड़ी ने ईटों से भरे ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 14 घायल 1 की मौत
विशिष्ट लोक अभियोजक श्रुति शर्मा ने कहा कि दिनांक 16 जुलाई 2019 को बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्षा सुमन त्रिवेदी ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट पेश की कि नाबालिक मासूम का उसी के पिता ने दुष्कर्म किया. इस पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया. जहां सोमवार को पॉक्सो कोर्ट संख्या-2 ने 19 गवाह और 33 दस्तावेज के आधार पर दुष्कर्मी पिता को उम्र कैद की सजा सुनाई और 8 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित भी किया.