भीलवाड़ा. जिले में निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद सहित जिले की गुलाबपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़, गंगापुर और आसींद पालिका में मुख्यालय मुखिया के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ है, जो दोपहर 2 बजे तक होगा. भीलवाड़ा नगर परिषद परिसर सहित जिले के तमाम मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस का जाब्ता तैनात है.
जिले की गुलाबपुरा में भाजपा पार्षद ने मतदान किया है. भीलवाड़ा नगर परिषद मतदान केंद्र में भीलवाड़ा नगर परिषद के निर्दलीय 12 पार्षद ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान सभापति के भाजपा उम्मीदवार राकेश पाठक भी मौके पर मौजूद रहे. मतदान करने आए निर्दलीय वार्ड नंबर 62 के पार्षद ओम पाराशर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वह वार्ड नंबर 62 से निर्दलीय विजयी हुए हैं. उन्होंने बाड़ाबंदी के सवाल को लेकर कहा कि वह विचार परिवार के साथ है, जहां हम धार्मिक स्थल पर भ्रमण के लिए गए थे.
पढ़ें: दिग्गजों की अग्निपरीक्षा : निकाय प्रमुखों के परिणाम तय करेंगे भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों की साख
वहीं, भाजपा के सभापति उम्मीदवार राकेश पाठक निर्दलीय पार्षद मतदान करने पहुंचे, तो मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, वे 12 निर्दलीय पार्षद हमारे समर्थन में मतदान करने आए हैं. यह मतदान करने आए, तब हमारे को फोन करके बुलाया था. हमने यहां इनका उत्साह वर्धन कर रहे हैं. वहीं, जीत को लेकर आश्वस्त के सवाल पर भाजपा की सभापति उम्मीदवार राकेश पाठक ने कहा कि हम पूरी तरह आश्वस्त है. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा नगर परिषद में 70 वार्ड है, उनमें से 31 पर भाजपा व 12 निर्दलीय उनके साथ हैं.