भीलवाड़ा. जिले के पालड़ी गांव के 9 लोगों की शनिवार को जम्मू कश्मीर के लेह में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. साथ ही परिजन मृतकों के शव भीलवाड़ा मंगवाने की मांग कर रहे हैं. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा रविवार को पालड़ी गांव में मृतक के परिजनों की सुध लेने पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बधाते हुए शवों को भीलवाड़ा लाने का आश्वासन दिया. शर्मा ने मौके से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात कर स्थिति से अवगत करवाया.
वहीं मृतक की मां ने सरकार से गुहार लगाई है कि वह अपने बेटे और पोते की शक्ल देखना चाहती है बस. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों को भीलवाड़ा लाकर उनकी शक्ल दिखा दो, मैं सरकार की आभारी रहूंगी. वहीं परिजन लक्ष्मी बागरिया ने कहा कि उनका बड़ा भाई, भाभी, बहन, बहनोई और उनके बच्चे जम्मू कश्मीर में झाड़ू बेचने के लिए गए थे.
सात दिन पहले वह भी उनके साथ ही थी, लेकिन उनकी बहन के बेटे की शादी होने के कारण उसे घर बुला लिया था. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से बात की है और जल्द ही शवों को भीलवाड़ा लाने का प्रयास किया जाएगा.