जयपुर. एसीबी मुख्यालय की स्पेशल टीम ने इंटेलिजेंस के आधार पर चार जगहों पर छापेमारी करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार (Bhilwara Tehsildar Caught red handed with Lakhs of Cash) किया है. घूसखोरों से ही लाखों रुपए की नकदी भी बरामद की गई है. एसीबी मुख्यालय को यह सूचना मिली थी कि भीलवाड़ा तहसीलदार लालाराम ने जमीन से जुड़े मामले में पार्टी विशेष को अवैध फायदा पहुंचाया है. इस फायदे के एवज में भारी रिश्वत लेने की भी जानकारी थी.
पुलिस के मुताबिक तहसीलदार लालाराम को जिस भी व्यक्ति को अवैध फायदा पहुंचाना होता उस व्यक्ति से रिश्वत दलाल कैलाश धाकड़ के मार्फत लेते थे. इस सूचना को एसीबी की इंटेलिजेंस विंग ने डेवलप किया और तहसीलदार लालाराम (ACB Intelligence Action On Bhilwara Tehsildar) और दलाल कैलाश धाकड़ पर निगरानी रखनी शुरू की.
डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि तहसीलदार लालाराम ने जमीन के प्रकरण में अवैध फायदा पहुंचाने के लिए एक पक्षकार से अपने किसी रिश्तेदार के बैंक खाते में 3 लाख रुपए की रिश्वत राशि जमा करवाई. एसीबी की इंटेलिजेंस विंग लगातार लालाराम पर नजर बनाए हुए थे और जैसे ही इस बात की पुष्टि हुई कि लालाराम ने अपने रिश्तेदार के बैंक खाते में रिश्वत राशि ली है, उस पर एसीबी मुख्यालय में लालाराम के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट का मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार को प्रकरण में एसीबी की अलग-अलग टीम द्वारा चार स्थानों पर छापेमारी की गई.
लाखों रुपए का कैश और प्रॉपर्टी दस्तावेज बरामद
एसीबी टीम की छापेमारी के दौरान तहसीलदार लालाराम के आवास पर 5.37 लाख रुपए नकद और लाखों रुपए की प्रॉपर्टी दस्तावेज बरामद किए गए हैं. दलाल कैलाश धाकड़ के आवास से 12 लाख रुपए से अधिक की नकदी और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले. इन प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात तहसीलदार कार्यालय से बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण में रिश्वत देने वाले दीपक चौधरी नामक व्यक्ति के आवास पर भी एसीबी की छापेमारी लगातार जारी है.