ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में ACB की कार्रवाई, 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते तीन अधिशासी अभियंता रंगे हाथों गिरफ्तार

ACB ने भीलवाड़ा नगर न्यास के तीन अधिशासी अभियंता को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. तीनों पर आरोप है कि उन्होंने टेंडर पास करवाने के एवज में ये रकम मांगी थी.

Bhilwara news, ACB action in Bhilwara
भीलवाड़ा में तीन अधिशांसी अभियंता गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Dec 3, 2020, 5:00 PM IST

भीलवाड़ा. नगर विकास न्यास भीलवाड़ा में गुरुवार सुबह ACB ने छापामार कार्रवाई की. ACB ने 1 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में न्यास के तीन अधिशासी अभियंताओं को गिरफ्तार किया है.

भीलवाड़ा में तीन अधिशासी अभियंता गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह मीणा का कहना है कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई कि यूआईटी भीलवाड़ा में उनके द्वारा करवाए गए विभिन्न निर्माण कार्यों के बिल पास करवाने की आवाज में रिश्वत मांगी जा रही है. इस पर सत्यापन करवाया गया तो नगर विकास न्यास अधीक्षण अभियंता रामेश्वर शर्मा ने परिवादी से 1 लाख 25 हजार रुपये प्राप्त कर 75 हजार रुपये आगे देना तय हुआ. इसके साथ अधिशासी अभियंता सतीश शारदा और सहायक अभियंता ब्रह्मा लाल शर्मा ने भी 50 हजार रुपये मांगे थे. जिसमें दोनों को 25-25 हजार रुपये देना तय हुआ.

गुरुवार को परिवादी तयशुदा राशि 1 लाख रुपये लेकर अधीक्षण अभियंता रामेश्वर शर्मा के घर पहुंचा, जहां पर रामेश्वर शर्मा ने 50 हजार रुपये और सतीश शारदा वह ब्रह्मा लाल शर्मा ने 25 25 हजार रुपए रिश्वत ले ली.

यह भी पढ़ें. बीकानेर में ड्राइवर की कनपटी पर बंदूक रखकर फॉर्च्यूनर लूटी

इस पर परिवादी की सूचना मिलते ही तीनों को रंगे हाथ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पकड़ लिया. वहीं टीम द्वारा इन तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिसमें आगे कई और खुलासे हो सकते हैं. एसीबी की इस कार्रवाई से नगर विकास न्यास के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

भीलवाड़ा. नगर विकास न्यास भीलवाड़ा में गुरुवार सुबह ACB ने छापामार कार्रवाई की. ACB ने 1 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में न्यास के तीन अधिशासी अभियंताओं को गिरफ्तार किया है.

भीलवाड़ा में तीन अधिशासी अभियंता गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह मीणा का कहना है कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई कि यूआईटी भीलवाड़ा में उनके द्वारा करवाए गए विभिन्न निर्माण कार्यों के बिल पास करवाने की आवाज में रिश्वत मांगी जा रही है. इस पर सत्यापन करवाया गया तो नगर विकास न्यास अधीक्षण अभियंता रामेश्वर शर्मा ने परिवादी से 1 लाख 25 हजार रुपये प्राप्त कर 75 हजार रुपये आगे देना तय हुआ. इसके साथ अधिशासी अभियंता सतीश शारदा और सहायक अभियंता ब्रह्मा लाल शर्मा ने भी 50 हजार रुपये मांगे थे. जिसमें दोनों को 25-25 हजार रुपये देना तय हुआ.

गुरुवार को परिवादी तयशुदा राशि 1 लाख रुपये लेकर अधीक्षण अभियंता रामेश्वर शर्मा के घर पहुंचा, जहां पर रामेश्वर शर्मा ने 50 हजार रुपये और सतीश शारदा वह ब्रह्मा लाल शर्मा ने 25 25 हजार रुपए रिश्वत ले ली.

यह भी पढ़ें. बीकानेर में ड्राइवर की कनपटी पर बंदूक रखकर फॉर्च्यूनर लूटी

इस पर परिवादी की सूचना मिलते ही तीनों को रंगे हाथ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पकड़ लिया. वहीं टीम द्वारा इन तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिसमें आगे कई और खुलासे हो सकते हैं. एसीबी की इस कार्रवाई से नगर विकास न्यास के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

Last Updated : Dec 3, 2020, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.