भीलवाड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से निकाली जा रही हल्दीघाटी गौरव यात्रा बुधवार को भीलवाड़ा (Haldighati Gaurav Yatra Reached Bhilwara) पहुंची. जहां एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. हल्दीघाटी गौरव यात्रा में हल्दीघाटी की माटी से भरा हुआ कलश है. जयपुर में होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के माथे पर हल्दीघाटी की माटी का तिलक लगाया जाएगा.
परिषद के विभाग संयोजक रोनक हिंगड़ ने कहा कि जयपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अधिवेशन होगा. उन्होंने बताया कि हल्दीघाटी की माटी से भरे कलश में 1500 पैकेट हैं. हल्दीघाटी की माटी के पैकेट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में आने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हर युवा को दिए जाएंगे. कार्यकर्ता अपने मस्तष्क पर तिलक लगाकर गौरवांवित महसूस करें. साथ ही वापस अपने क्षेत्र में जाकर महाराणा प्रताप की वीर गाथा को बताएं.
पढ़ें. जयपुर में नहीं निकलेगी जन आक्रोश यात्रा, केंद्रीय नेतृत्व से नहीं मिली अनुमति
वहीं राष्ट्रीय कवि योगेंद्र शर्मा ने कहा कि यह यात्रा स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप के ओजस्वी व्यक्तित्व को घर-घर पहुंचाने की यात्रा है. यह इस भाव से निकाली जा रही है कि हल्दीघाटी की माटी के महत्व को हर भारतीय समझ सकें. इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पहल की है. उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि देश के सभी लोग हल्दीघाटी के महत्व को समझें और उसकी पूजा करें. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में आयोजित होगा. इस राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे भारत से पहुंचने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के मस्तक पर हल्दीघाटी की माटी का तिलक लगाया जाएगा.