भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के राजीव गांधी ऑडिटोरियम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत परिष्कार मां-बेटी सम्मेलन एक कदम बेटियों की ओर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को महिला अधिकार विभाग और अखिल भारतीय तेरापंथी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया.
बता दें कि कार्यशाला के पहले दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प लेकर आमजन के आचार विचार में जागरूकता और बेटियों पर बने कानून को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कार्यशाला में अखिल भारतीय तेरापंथी महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्षा पुष्पा वेद, बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के एंबेसडर भूमिका शर्मा, पूर्व सभापति मंजू पोखरना और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक मौजूद रहे.
भारतीय तेरापंथी महिला मंडल के अध्यक्ष विमला रांका ने बताया कि शनिवार को इस कार्यक्रम में मेवाड़ भर से महिला और बेटियां भाग ले रही हैं. दो दिवसीय कार्यशाला में ग्राम साथीन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नवचयनित महिला सरपंच, तेरापंथी, महिला मंडल की महिलाएं, बालिकाएं, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं के 7 सौ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. जिन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान की जानकारी दी गई.
पढ़ें- राजस्थान आवासन मंडल की 50 वीं स्वर्ण जयंती पर कार्यक्रम, रक्तदान शिविर का आयोजन
इसके साथ ही कुछ समय पहले मुख्यमंत्री की ओर से घुंघट प्रथा को समाप्त करने की बात कही गई थी. जिसको लेकर भी यहां संकल्प दिलाया गया. महिलाओं का सम्मान और बेटी बचाने के लिए हम निरंतर प्रयास करते रहते हैं. इसके तहत 8 मार्च को एक विशाल रैली का भी आयोजन किया जाएगा.