भीलवाड़ा. जिले में अभी तक कोरोना का खतरा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. जानकारी के अनुसार जिले में यह खतरा प्रवासियों के कारण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 159 पर पहुंच चुका है.
गौरतलब है कि प्रदेश में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत भीलवाड़ा से हुई. चिकित्सा विभाग की अथक मेहनत के कारण इस पर काबू पाया गया. लेकिन जब से प्रवासी मजदूर वापस अपने पैतृक गांव आने लगे तब से कोरोना पॉजिटिव की संख्या और बढ़ने लगी. जहां जिले में मंगलवार देर रात तक 9 पॉजिटिव मरीज और मिलने के साथ ही भीलवाड़ा जिले में यह आंकड़ा 159 पर पहुंच गया है.
भीलवाड़ा बना था मॉडल
चिकित्सा विभाग की अथक मेहनत के कारण भीलवाड़ा पहले कोरोना फ्री हो गया था. जिसके बाद भीलवाड़ा देश में रोल मॉडल बना था. लेकिन प्रवासी मजदूर जब से अपने पैतृक गांव आने लगे. तब से वापस पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ने लगी. भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में मजदूर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में रोजी-रोटी के लिए गए थे. मजदूरों के वापस आने के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में पॉजिटिव की संख्या बढ़ने लगी.