ETV Bharat / state

भीलवाड़ा निकाय चुनाव: 801 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम से, मतगणना पर टिकी निगाहें

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 2:29 PM IST

भीलवाड़ा में निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद सहित छह पालिका में पार्षद पद के लिए मतदान 28 जनवरी को हुआ था. जिसमें इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला रविवार को होगा. वहीं नगर परिषद प्रत्याशियों की गिनती राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज और पालिका क्षेत्र की गिनती उपखंड स्थित कार्यालय क्षेत्र में होगी.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भीलवाड़ा समाचार, Bhilwara news
भाग्य का फैसला ईवीएम से, मतगणना पर टीकी निगाहें

भीलवाड़ा. जिले में निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद सहित जिले की गुलाबपुरा, शाहपुरा ,जहाजपुर ,मांडलगढ़, गंगापुर और आसींद नगर पालिका क्षेत्र में पार्षद पद के लिए 28 जनवरी को मतदान हुआ था. वहीं जिसमें मतगणना रविवार को होगी. इसके साथ ही भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र की मतगणना भीलवाड़ा शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज और पालिका क्षेत्र की मतगणना उपखंड स्थित कार्यालय क्षेत्र में होगी.

बता दें कि मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने तमाम उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना स्थल के बाहर कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना की जाए.

पढ़ें: सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम, बातचीत से किसानों के मुद्दों के समाधान की कोशिश जारी

वहीं निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद सहित छह पालिका में 801 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. जिसमें इनके भाग्य का फैसला ईवीएम से अब आएगा. इसके साथ ही 801 प्रत्याशियों में से 555 पुरुष और 246 महिला उम्मीदवार थी. वहीं भीलवाड़ा नगर परिषद सहित 6 पालिका में चुनाव मैदान में भाग्य अजमाने वाले पार्षद प्रत्याशियों को दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस की ओर से दूर बाड़े बंदी में रखा है. जहां विजय होने वाले उम्मीदवार को और दूसरी जगह बाड़े बंदी में लेकर जाएंगे वहीं पराजित को वापस छोड़ दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: शाह ने ममता को फिर दिया झटका, राजीब बनर्जी समेत पांच नेता भाजपा में शामिल

बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा में निकाय चुनाव के तहत दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के अलावा राजनेता और जिला अध्यक्ष सभी जगह अपनी- अपनी पार्टी का बोर्ड बनने का दावा कर रहे हैं. लेकिन मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि जिला भीलवाड़ा नगर परिषद सहित जिले की छह पालिका में किस- किस पार्टी का बोर्ड बनता है. वहीं इसके मद्देनजर मतगणना स्थल के बाहर जिला प्रशासन समेत पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है. जहां बाहर कोरोना गाईडलाइन की पालना के लिए संबंधित मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है.

भीलवाड़ा. जिले में निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद सहित जिले की गुलाबपुरा, शाहपुरा ,जहाजपुर ,मांडलगढ़, गंगापुर और आसींद नगर पालिका क्षेत्र में पार्षद पद के लिए 28 जनवरी को मतदान हुआ था. वहीं जिसमें मतगणना रविवार को होगी. इसके साथ ही भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र की मतगणना भीलवाड़ा शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज और पालिका क्षेत्र की मतगणना उपखंड स्थित कार्यालय क्षेत्र में होगी.

बता दें कि मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने तमाम उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना स्थल के बाहर कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना की जाए.

पढ़ें: सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम, बातचीत से किसानों के मुद्दों के समाधान की कोशिश जारी

वहीं निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद सहित छह पालिका में 801 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. जिसमें इनके भाग्य का फैसला ईवीएम से अब आएगा. इसके साथ ही 801 प्रत्याशियों में से 555 पुरुष और 246 महिला उम्मीदवार थी. वहीं भीलवाड़ा नगर परिषद सहित 6 पालिका में चुनाव मैदान में भाग्य अजमाने वाले पार्षद प्रत्याशियों को दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस की ओर से दूर बाड़े बंदी में रखा है. जहां विजय होने वाले उम्मीदवार को और दूसरी जगह बाड़े बंदी में लेकर जाएंगे वहीं पराजित को वापस छोड़ दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: शाह ने ममता को फिर दिया झटका, राजीब बनर्जी समेत पांच नेता भाजपा में शामिल

बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा में निकाय चुनाव के तहत दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के अलावा राजनेता और जिला अध्यक्ष सभी जगह अपनी- अपनी पार्टी का बोर्ड बनने का दावा कर रहे हैं. लेकिन मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि जिला भीलवाड़ा नगर परिषद सहित जिले की छह पालिका में किस- किस पार्टी का बोर्ड बनता है. वहीं इसके मद्देनजर मतगणना स्थल के बाहर जिला प्रशासन समेत पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है. जहां बाहर कोरोना गाईडलाइन की पालना के लिए संबंधित मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.