भीलवाड़ा. जहाजपुर क्षेत्र में काफी दिनों से चल रहे अवैध बजरी खनन और परिवहन को रोकने के लिए खनन विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंडेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पंडेर क्षेत्र के रामपुरा और शकरपुरा गांव से सात ट्रेलर को जप्त मुकदमा दर्ज किया.
कार्यवाहक थाना प्रभारी दुर्गालाल ने बताया कि कई दिनों से अवैध बजरी परिवहन की सूचना मिल रही थी. मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गांव शकरपुरा से अवैध बजरी के ट्रेलर भरे जा रहे हैं. पुलिस विभाग की टीम ने मिलकर 7 ट्रेलर को धर दबोचा. माइनिंग विभाग और पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा है. पूर्व में भी पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने जहाजपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में अवैध बजरी भरने वाले ट्रैक्टरों को भी जप्त किया था.
यह भी पढ़ें: राजसमंद: बाल श्रम करवाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
जहाजपुर थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध बनास नदी गुजरती है, जहां काफी संख्या में रात के अंधेरे में अवैध बजरी का दोहन कर यह बजरी माफिया पार्टी के जिलों में महंगे दाम पर बेचते हैं. गत 2 माह पूर्व भी जहाजपुर उपखंड अधिकारी ने बजरी माफियाओं पर कार्रवाई के दौरान बजरी माफियाओं ने जहाजपुर उपखंड अधिकारी के ड्राइवर को कुचल कर हत्या कर दी थी.