भीलवाड़ा. प्रदेश में सबसे पहले कोरोना के हॉटस्पॉट बन कर उभरे कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में कोविड वैक्सीन के टीकाकरण के पहले चरण की शुरूआत हो गई. जिले में वैक्सीनशन की शुरुआत भव्य जश्न और पुलिस बैंड की मधुर ध्वनी के बीच जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान से शुरूआत करवाई.
पहल चरण में जिले के 6 स्थानों पर 6 सौ हेल्थ वर्कर को कोविड वैक्सीन का टिका लगाया गया है. टीकाकरण लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों को जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने सम्मानित भी किया. इसके साथ ही टीकाकरण से अब तक किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है. वहीं वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान पहली बार भीलवाड़ा में कोरोना की वैक्सीन लगने की खुशी में स्वास्थ्यकर्मी और चिकित्सक खुशी के मारे बैंड की धुन में नाचते हुए भी नजर आए.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में वैक्सीनेशन LIVE : 93 साल की उम्र में डॉक्टर पीसी डांडिया ने लगवाया वैक्सीन, देखें पल-पल की अपडेट
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपल डॉ. शुलभ शर्मा और अस्पताल अधीक्षक डॉ.अरूण गौड़ के साथ कई अधिकारीगण भी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने कहा कि शनिवार से प्रथम चरण का कोविड वैक्सीन टीकाकरण शुरू किया गया है. जिसमें चिकित्साकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मी और लैब टेक्नीशियन को टिका लगाया गया है. टीका लगाने के बाद उन्हे ऑब्जर्वेंशन में रखा गया है. अभी तक किसी में भी साइड इफेक्ट नहीं पाया गया है.
सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने कहा कि जिले के 6 स्थानों पर 6 सौ हेल्थ वर्कर को टिका लगाया गया है. टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में कोई भ्रांति नहीं आए, इसके लिए मैंने पहला टिका लगाया है. जिसमें मुझे कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है.